फेशियल हेयर हटाने के लिए इस्तेमाल करें चावल का आटा, मिलेगा स्मूद ग्लोइंग चेहरा

How To Use Rice Flour To Reduce Facial Hair: चेहरे के बाल हटाने के लिए चावल के आटे का इन तरीकों से इस्तेमाल करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
फेशियल हेयर हटाने के लिए इस्तेमाल करें चावल का आटा, मिलेगा स्मूद ग्लोइंग चेहरा


How To Use Rice Flour To Reduce Facial Hair: फेशियल हेयर हटवाने के लिए अक्सर महिलाएं पार्लर पर जाकर घंटों ट्रीटमेंट कराती है। लेकिन कई बार इतना समय नहीं होता हैं कि महिलाएं पार्लर जा सकें। ऐसे में घर पर ही फेशियल हेयर हटाने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। चावल के आटे में स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ स्किन के बालों के रोम को कमजोर कर देता है, जिससे फेशियल हेयर आसानी से कम हो जाते हैं। चावल का आटा स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये टैनिंग को कम करने के साथ स्किन को चमकदार बनाता है। चावल के आटे में मौजूद कण अंदरूनी रूप से स्किन को साफ करते हैं। चावल का आटा हेयर ग्रोथ को कम करने के साथ रिंकल्स को भी कम करते हैं। आइए जानते हैं फेशियल हेयर कम करने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल कैसे करें।

1. चावल का आटा और दूध 

सामग्री

2 चम्मच- चावल का आटा

1 चम्मच- दूध

1 चम्मच- शहद

1 चम्मच- गुलाब जल

 चावल का आटा और दूध का इस्तेमाल करने का तरीका

 चावल का आटा और दूध से फेशियल हेयर हटाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाए। अब इस पेस्ट को फेशियल हेयर वाले स्थान पर लगाकर हल्के हाथ से मलें। उसके बाद इस पेस्ट को प्रभावित स्थान पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश करें। हफ्ते में 1 से 2 बार ऐसा करने से फेशियल हेयर आसानी से कम होते हैं।

इसे भी पढ़ें- गर्दन की झुर्रियों को दूर करने के लिए फायदेमंद है एसेंशियल ऑयल, जानें लगाने का तरीका

2. चावल का आटा और हल्दी

सामग्री

2 चम्मच- चावल का आटा

1 चम्मच- हल्दी

 चावल का आटा और हल्दी लगाने का तरीका

चावल का आटा और हल्दी से फेशियल हेयर हटाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाए। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में हल्के हाथ से मसाज करें। उसके बाद इस मिश्रण को 5 से 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश करें। ऐसा करने से स्किन पर निखार बढ़ता है।

GLOWING SKIN

3. चावल का आटा और पपीता

सामग्री

2 चम्मच- चावल का आटा

2 चम्मच- पका हुआ पपीता

चावल का आटा और पपीता लगाने का तरीका

चावल का आटा और पपीता लगाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाए। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से रब करें। उसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से रब करें। ऐसा करने से फेशियल हेयर कम होंगे और रंगत में भी निखार आएगा।

फेशियल हेयर कम करने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। हालांकि, इसको चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

क्या टैनिंग हटाने का दावा करने वाले साबुन वाकई कारगर होते हैं? जानें डॉक्टर से

Disclaimer