Expert

गर्दन की झुर्रियों को दूर करने के लिए फायदेमंद है एसेंशियल ऑयल, जानें लगाने का तरीका

खराब लाइफस्टाइल और पोषण की कमी के कारण गर्दन में भी झुर्रियां हो सकती है। आगे जानते हैं किन एसेंशियल ऑयल से गर्दन की झुर्रियों को करें दूर?   
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्दन की झुर्रियों को दूर करने के लिए फायदेमंद है एसेंशियल ऑयल, जानें लगाने का तरीका

Best Essential Oils To Remove Neck Wrinkles: समय के साथ लोगों की लाइफस्टाइल में बदलाव आया है। इसके अलावा, काम का प्रेशर और खाने की गलत आदतों का असर सेहत के साथ ही, स्किन पर भी देखने को मिलता है। देर रात तक जागना, बाहर का जंक फूड और स्ट्रेस की वजह से स्किन पर मुंहासे, पिग्मेंटेशन और झुर्रियों की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, सूर्य की यूवी किरणें और बढ़ती आयु के कारण भी चेहरे और गर्दन में झुर्रियां होने लगती है। दरअसल, उम्र बढ़ने के साथ स्किन में फैटी एसिड और प्रोटीन कम हो जाते हैं, जिससे स्किन की इलास्टिसिटी पर बुरा असर पड़ता है। लेकिन, यदि आप स्किन की केयर करें तो कई तरह की समस्या से बचाव किया जा सकता है। स्किन केयर एक्सपर्ट अंकिता बिसला कहती हैं कि एसेंशियल ऑयल से आप चेहरे और गर्दन की झुर्रियों को कम कर सकते हैं। 

गर्दन की झुर्रियों को दूर करने वाले एसेंशियल ऑयल - Best Essential Oils To Remove Neck Wrinkles In Hindi 

नींंबू का एसेंशियल ऑयल

नींबू के एसेंशियल ऑयल में विटामिन सी अधिक मात्रा में होता है। यह स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद होता है। इसके चलते आज कई ब्यूटी प्रोडक्ट में एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल किया जाने लगा है। गर्दन की झुर्रियों को दूर करने के लिए आप नींबू के एसेंशियल ऑयल को विटामिन ई के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। 

essential oil to remove neck wrinkle

रोजमेरी ऑयल 

गर्दन और चेहरे की झुर्रियों का कारण बनने वाले ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को दूर करने के लिए आप रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें फेनोलिक पाया जाता है, जो झुर्रियों को कम करने में फायदेमंद होता है। इसके अलावा, रोजमेरी ऑयल में सिनेओल, कैम्फीन, बोर्ननोन जैसे एंटीऑक्सीडेंटं पाए जाते हैं। यह स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। 

ग्रेप सीड ऑयल से गर्दन की झुर्रियों को करें दूर

ग्रेप सीड एसेंशियल ऑयल में विटामिन सी, विटामिन ई और बीटा कैरोटीन पाया जाता है। इसके अलावा, ग्रेप सीड एसेंशियल ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट्स और आवश्य फैटी एसिड पाए जाते हैं, जो स्किन की कई समस्या को दूर करने में सहायक होते हैं। इस तेल के इस्तेमाल से त्वचा के पोर्स का आकार छोटा होता है और रिंकल्स की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है। 

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल 

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीफंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करने में मदद मिल सकती है। ऐसे में आपके गर्दन पर होने वाली झुर्रियां कम होने लगती है। यह स्किन को हाइड्रेट रखता है और सूजन आदि स्थिति को भी कम करता है। 

गाजर के बीजों से तैयार एसेंशियल ऑयल

इसे जंगली गाजर के बीज के रस से तैयार किया जाता है। इसमें एंटी-एजिंग और पौष्टिक गुण होते हैं। इस ऑयल में पाए जाने वाले कैरोटोल, डौकोल, बिसाबोलोल आदि एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन की झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं। 

गर्दन की झुर्रियों को दूर करने के लिए एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें - How To Use Essential Oils To Reduce Neck Wrinkles In Hindi 

गर्दन की झुर्रियों को दूर करने के लिए आप करीब दो से तीन चम्मच नारियल तेल में किसी एसेंशियल ऑयल की तीन से चार बूंद मिलाएं। इसके बाद किसी कॉटन की सहायता से इस तेल को गर्दन पर लगाएं। इसके बाद गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करें। बेहतर परिणाम के लिए आप इस उपाय को रात में कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें : मुलायम और साफ त्वचा पाने के लिए मूंग और मसूर की दाल से करें चेहरे की स्क्रबिंग, जानें तरीका

Best Essential Oils To Remove Neck Wrinkles: एसेंशियल ऑयल से आप स्किन की कई समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं। एसेंशियल ऑयल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण झुर्रियों के साथ ही, मुंहासों को दूर करने में मदद करते हैं। 

Read Next

गर्मि‍यों में लगाएं एलोवेरा और सरसों के तेल से बना यह फेस मास्‍क, मुलायम रहेगी त्‍वचा

Disclaimer