Expert

मुलायम और साफ त्वचा पाने के लिए मूंग और मसूर की दाल से करें चेहरे की स्क्रबिंग, जानें तरीका

चेहरे की गंदगी को दूर करने के लिए आप दालों के स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे जानते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका
  • SHARE
  • FOLLOW
 मुलायम और साफ त्वचा पाने के लिए मूंग और मसूर की दाल से करें चेहरे की स्क्रबिंग, जानें तरीका

Dal Scrub Benefits For Clean And Soft Skin In Hindi: बढ़ते प्रदूषण और तेज घूप के कारण चेहरे पर कई तरह की समस्याएं शुरु हो जाती है। आपने नोटिस किया होगा कि कुछ लोगों को धूप की वजह से टैनिंग, मुंहासों और झुर्रियों की समस्या होने लगती है। इस समस्या को दूर करने के लिए आप दाल के स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। दालों में विटामिन बी, विटामिन सी, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम पाया जाता है। दालों के सेवन से शरीर को पर्याप्त पोषण मिलता है। इसके अलावा, आप दालों के स्क्रब से चेहरे कि गंदगी साफ (Dal Scrub For Clean Skin) कर सकते हैं। स्क्रब से चेहरे की गंदगी दूर होने के साथ ही, टैनिंग, मुंहासों, दाने व झुर्रियों की समस्या को कम करने में मदद मिलती है। आयुर्वेदिक डॉक्टर अंकिता बिसला ने अपने इंस्टा अंकाउट में चेहरे की समस्याओं को दूर करने के लिए दाल के स्क्रब को बनाने का तरीका बताया है। आगे जानते हैं इस दाल के स्क्रब के फायदे और इस्तेमाल का तरीका। 

दाल का स्क्रब चेहरे पर लगाने के फायदे - Benefits Of Dal Scrub For Face Skin In Hindi  

चेहरे की टैनिंग करें दूर 

दाल के स्क्रब से आप चेहरे की टैनिंग को दूर कर सकते हैं। दाल का स्क्रब चेहरे की गंदगी को साफ करने के साथ ही धूप की वजह से हुई टैनिंग की समस्या को दूर करने में फायदेमंद होता है। दाल से स्किन की ऊपरी परत का कालापन साफ होता है। इससे टैनिंग हल्की (Skin Tanning Problem) होने लगती है। 

lentil scurb for face skin

चेहरे को एक्सफोलिएट करें 

दाल और दूध से तैयार इस स्क्रब से आप चेहरे को एक्सफोलिएट (Benefits of Skin Exfoliation) कर सकते हैं। इससे चेहरे के डेड सेल्स दूर होते है और चेहरे पर निखार आता है। इस स्क्रब से आपके चेहरे की डीप क्लीनजिंग होती है और चेहरे के बंद पोर्स ओपन होते हैं। इससे चेहरे को ऑक्सीजन मिलती है। इससे चेहरे में चमक आने लगती है। 

मुंहासों को दूर करने में सहायक 

दाल और दूध से बनाए गए स्क्रब से आप जब गंदगी को साफ करते हैं, तो इससे चेहरे की त्वचा बैक्टीरिया फ्री बनती है। इससे मुंहासों की समस्या में आराम मिलता है। साथ ही, इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन पर मुंहासों के दाग भी हल्के होने लगते हैं। 

दाल का स्क्रब कैसे तैयार करें - How To Make Dal Scrub For Skin In Hindi 

आवश्यक सामग्री 

  • मसूर की दाल - करीब 50 ग्राम 
  • धूली मूंग दाल - करीब 50 ग्राम 
  • दूध - करीब 6 से 7 चम्मच 

कैसे बनाएं स्क्रब 

  • इस स्क्रब को बनाने के लिए आप मसूर और मूंग दाल को एक बाउल में पानी में भिगोकर रख दें। 
  • करीब एक घंटे पानी में रखने के बाद आप इन दालों को ब्लेंडर में डालकर ब्लेंड कर लें। 
  • दाल को दर-दरा पेस्ट बनाएं। 
  • इसमें पेस्ट में दूध को मिला दें। 
  • इसके बाद आप चेहरे को पानी से साफ करने के बाद स्क्रब को चेहरे पर लगाएं। 
  • इसके बाद सर्कुलेशन मोशन में मसाज करते हुए चेहरे को साफ करें। 
  • करीब एक मिनट क्लॉक वाइस और एक मिनट एंटी क्लॉक वाइस मसाज करें। 
  • करीब 5 से 7 मिनट स्क्रब करने के बाद आप चेहरे पर पेस्ट को लगा रहने दें। 
  • पांच मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ करें। 
  • कुछ ही दिनों में आपको चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा। 

इसे भी पढ़ें : रूखे और बेजान बालों के लिए क्या है ज्यादा बेहतर? जानें सॉफ्ट बालों के लिए क्या लगाएं

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by DrAnkita Bisla (@ayurveda_indianpathy)

चेहरे की समस्याओं को दूर करने के लिए आप दाल के स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चेहरे की समस्याएं दूर होती है। साथ ही, चेहरा पर निखार आता है। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप सप्ताह में दो से तीन बार चेहरे पर स्क्रब का उपयोग कर सकते हैं। 

 

Read Next

ऑयली स्किन है तो चेहरे पर लगाएं पुदीने से बने ये 3 फेस पैक, दूर होगी चिपचिपाहट और मिलेगी ग्लोइंग स्किन

Disclaimer