Pudina Face Pack For Oily Skin: ऑयली स्किन को अधिक देखभाल की जरूरत होती है। ऑयली स्किन होने पर त्वचा में अधिक ऑयल का उत्पादन होता है, जिस कारण स्किन ऑयली हो जाती है। स्किन ऑयली होने पर स्किन काफी चिपचिपी नजरआने के साथ कई बार रंग भी काफी डार्क लगता है। गर्मी में ऑयली स्किन की समस्या कई गुना बढ़ जाती है। अक्सर लोग ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से स्किन पर मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता हैं। ऐसे में ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए पुदीना के फेस पैक लगाए जा सकते हैं। पुदीना स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन ए, सैलिसिलिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो त्वचा को ठंडक देने के साथ त्वचा के तेल का संतुलन बनाए रखता है। आइए जानते है ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए पुदीना के फेस पैक कैसे बनाएं।
1. पुदीना और नींबू का फेस पैक
सामग्री
10-15- पुदीना के पत्ते
2 चम्मच- नींबू का रस
पुदीना और नींबू का फेस पैक बनाने का तरीका
पुदीना और नींबू का फेस पैक बनाने के लिए पुदीना की पत्तियों को कूटकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये पैक ऑयली स्किन को कम करने के साथ दाग-धब्बों को कम करता हैं।
टॉप स्टोरीज़
2. पुदीना और खीरे का फेस पैक
सामग्री
5 से 10- पुदीने के पत्ते
1 छोटा टुकड़ा- खीरे
1 चम्मच- शहद
पुदीना और खीरे का फेस पैक बनाने का तरीका
पुदीना और खीरे का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये पैक लगाने से स्किन फ्रेश रहती है, चमकदार बनती है और पिंपल्स कम होते हैं।
इसे भी पढ़ें- Summer Skincare Tips: गर्मियों में त्वचा को हेल्दी रखने के लिए जरूर फॉलो करें ये टिप्स, जानें डॉक्टर से
3. पुदीना और हल्दी का फेस पैक
सामग्री
5 से 10- पुदीने के पत्ते
1/4 चम्मच- हल्दी
1 चम्मच- गुलाब जल
पुदीना और हल्दी का फेस पैक बनाने का तरीका
पुदीना और हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये पैक स्किन की रंगत को निखारने के साथ ऑयली स्किन की समस्या को कम करता है।
ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए पुदीना के फेस पैक लगाएं। हालांकि, इसको चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik