Winter Face Pack For Clear Skin : सर्दी में स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती हैं क्योंकि सर्दी में चलने वाली हवा स्किन को खुश्क बनाती है और स्किन के ग्लो को भी कम करती हैं। कई बार ज्यादा ऑयली फूड्स खाने से सर्दी में स्किन पर पिंपल्स की समस्या भी काफी बढ़ जाती हैं। ऐसे में सर्दी में स्किन को क्लियर रखना जरूरी हो जाता है। अक्सर लोग स्किन को क्लिकर रखने के लिए तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इन प्रोडकट्स को लगाने से भी स्किन पर समस्याएं बनी रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी सर्दियों में स्किन को क्लियर, मुलायम और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो घर में मौजूद चीजों से फेस पैक बना सकते हैं। यह पैक अंदरूनी रूप से डैमेज सेल्स को ठीक करते हैं और स्किन को क्लियर बनाते हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में स्किन को क्लियर पाने के लिए कौन से फेस पैक लगाएं।
1. केला और शहद का फेस पैक
सामग्री
1- पका हुआ केला
1 चम्मच- शहद
केला और शहद का फेस पैक बनाने का तरीका
केला और शहद का फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में केले को अच्छे से मैश कर लें। फिर इसमें शहद को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाएं। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को पोषण देने के साथ स्किन को चमकदार भी बनाता है।
2. हल्दी और कच्चे दूध का फेस पैक
सामग्री
1/2 चम्मच- हल्दी
2 चम्मच- दूध
हल्दी और कच्चे दूध का फेस पैक बनाने का तरीका
हल्दी और कच्चे दूध का फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक रंगत को निखारने के साथ दाग-धब्बों को भी आसानी से दूर करता हैं।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में लगाएं एवोकाडो से बना होममेड बॉडी बटर, जानें फायदे और बनाने का तरीका
3. पपीता और शहद का फेस पैक
सामग्री
3 चम्मच- मैश किया हुआ पपीता
1 चम्मच- शहद
पपीता और शहद का फेस पैक बनाने का तरीका
पपीता और शहद का फेस पैक बनाने के लिए पपीते को काट कर मैश करें। इसमें शहद को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक दाग-धब्बों को कम करने के साथ झाइयों को दूर करता हैं और स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट रखता है।
सर्दियों में क्लियर स्किन पाने के लिए इन फेस पैक को लगाया जा सकता हैं। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik