सर्दियों में ब्लैकहेड्स को कम करने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक, मिलेगी निखरी त्वचा

Face Pack To Remove Blackheads In Winter: सर्दी में अगर आप ब्लैकहेड्स से परेशान हैं, तो इन फेस पैक को हफ्ते में 1 बार लगाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में ब्लैकहेड्स को कम करने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक, मिलेगी निखरी त्वचा


Face Pack To Remove Blackheads In Winter: सर्दी में स्किन को विशेष देखभाल की जरूरत होती है। सर्दी में चलने वाली ठंडी हवाएं स्किन को ड्राई बनाने के साथ स्किन के ग्लो को भी कम करती हैं। सर्दी में अक्सर लोग स्किनकेयर रूटिन को फॉलो नहीं करते हैं। जिस कारण स्किन से जुड़ी कई समस्याएं जैसे पिंपल्स, दाग-धब्बे और ब्लैकहेड्स की समस्या हो जाती हैं। ब्लैकहेड्स चेहरे की सुंदरता को कम करने के साथ स्किन को खुरदरी भी बनाते हैं। अक्सर लोग ब्लैकहेड्स को निकालवने के लिए पार्लर जाते हैं। पार्लर में ब्लैकहेड्स निकालने के लिए, जो प्रोसेस होता है उसमें कई बार दर्द के साथ समय भी काफी लगता है। बहुत बार महिलाओं को इतना समय नहीं होता है कि वह पार्लर जा सकें। ऐसे में अगर आपको भी सर्दियों ब्लैकहेड्स की समस्या हो गई हैं, तो इन फेस पैक को लगाया जा सकता हैं। यह फेस पैक नेचुरल तौर पर ब्लैकहेड्स को कम करेंगे और स्किन को चमकदार बनाएंगे।

1. ओटमील और दही का फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच- ओटमील ( ओट्स ग्राइंड किया हुआ)

1 चम्मच- दही

1 चम्मच- ऑलिव ऑयल

1 चम्मच- नींबू का रस

ओटमील और दही का फेस पैक बनाने का तरीका

ओटमील और दही का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें और ब्लैकहेड्स को हटाने की कोशिश करें। उसके बाद इस मिश्रण से चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक ब्लैकहेड्स को हटाने के साथ स्किन की रंगत को भी निखारता है।

GLOWING SKIN

2. धनिया और हल्दी का फेस पैक

सामग्री

3 चम्मच- धनिया पत्ते का पेस्ट

1/4 चम्मच- हल्दी

धनिया और हल्दी का फेस पैक बनाने का तरीका

धनिया और हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए धनिया को धोकर उसका पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट में हल्दी को मिलाकर तैयार मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक ब्लैकहेड्स को हटाने के साथ दाग-धब्बों को भी कम करता हैं।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए इन 3 तरीकों से करें पपीते का इस्तेमाल, मुलायम बनेगी स्किन

3. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक

सामग्री

3 चम्मच- मुल्तानी मिट्टी

2 चम्मच- गुलाब जल

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक बनाने का तरीका

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक बनाने के लिए दोनों को मिलाकर गाढा पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इस पैक को 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक आसानी से ब्लैकहेड्स को हटाता हैं और स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

सर्दियों में ब्लैकहेड्स कम करने के लिए यह फेस पैक लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, इन फेस पैक को लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

क्या सर्दियों में स्किन केयर के लिए सिर्फ मॉइस्चराइजर लगाना काफी होता है? एक्सपर्ट से जानें और क्या लगाएं

Disclaimer