सर्दियों में एक्ने और दाग-धब्बे मिटाने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक, खिली-खिली रहेगी त्वचा

Winter Face Pack For Acne And Scars: सर्दियों में एक्ने और दाग-धब्बों को कम करने के लिए यह फेस पैक हफ्ते में 1 बार लगाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में एक्ने और दाग-धब्बे मिटाने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक, खिली-खिली रहेगी त्वचा


Winter Face Pack For Acne And Scars: सर्दियों में सेहत के साथ स्किन को भी अधिक देखभाल की जरूरत होती है। सर्दियों में स्किन के प्रति जरा सी लापरवाही के कारण स्किन संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं। सर्दियों में कम पानी पीने और स्किन पर ध्यान न देने की वजह से एक्ने और दाग-धब्बों को समस्या हो जाती हैं, यह दोनों ही चीजें आसानी से स्किन से नहीं जाती हैं। वैसे, बाजार में सर्दी में होने वाले एक्ने और दाग-धब्बों को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्टेस मौजूद हैं। लेकिन यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार स्किन पर सूट भी नहीं करते हैं। ऐसे में स्किन की देखभाल करने के लिए घर पर भी फेस पैक बनाएं जा सकते हैं। यह होममेड फेस पैक पूरी तरह नेचुरल होने के साथ स्किन को ग्लोइंग भी बनाते हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में एक्ने और दाग-धब्बों को दूर करने के लिए कौन से फेस पैक लगाएं।

1. बेसन और दही का फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच- बेसन

2 चम्मच- दही

1 चुटकी- हल्दी

बेसन और दही का फेस पैक बनाने का तरीका

बेसन और दही का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर मि8ण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक एक्ने को कम करने के साथ दाग-धब्बों को भी दूर करता हैं। इस पैक में मौजूद हल्दी स्किन पर ग्लो को बढ़ाती है।

GLOWING SKIN

2. पपीते का फेस पैक

सामग्री

3 चम्मच- मैश किया हुआ पपीता

2 चम्मच- दूध

पपीते का फेस पैक बनाने का तरीका

पपीते का फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक दाग-धब्बों को दूर करने के साथ स्किन को मुलायम बनाता है।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में बॉडी पर क्या लगाना चाहिए? जानें 4 चीजें, जिनसे स्किन बनेगी मुलायम और ड्राईनेस होगी दूर

3. एलोवेरा और चंदन का फेस पैक 

सामग्री

2 चम्मच- एलोवेरा जेल

1 चम्मच- चंदन पाउडर

एलोवेरा और चंदन का फेस पैक बनाने का तरीका

 एलोवेरा और चंदन का फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर अच्छे से 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन की रंगत को निखारने के साथ दाग-धब्बे और एक्ने से राहत देता हैं।

सर्दियों में एक्ने और दाग-धब्बों से राहत पाने के लिए यह फेस पैक लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं ये 5 स्किन केयर ट्रेंडस, एक्सपर्ट से जानें इनके बारे में

Disclaimer