Men Face Pack For Clear Face And Smooth Skin: त्वचा की देखभाल सिर्फ महिलाओं तक ही सीमित नहीं है। त्वचा और रंगत को जवां बनाए रखने के लिए पुरुषों को भी अपने चेहरे की देखभाल करनी चाहिए। अधिकतर पुरुष त्वचा की देखभाल के लिए केवल कई तरह के बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ स्किन के लिए हानिकारक भी होते हैं। ऐसे में त्वचा की अंदरूनी तौर पर देखभाल के लिए पुरुष यह फेस पैक लगा सकते हैं। यह पैक स्किन को मुलायम बनाने के साथ ग्लोइंग भी बनाते हैं। यह पैक नेचुरल होने के साथ स्किन को हेल्दी रखते हैं। इन पैक को घर पर ही आसानी से बनाया जा सकता हैं। यह सभी पैक पुरुषों की सख्त त्वचा को सॉफ्ट बनाते हैं और धूल- मिट्टी, प्रदूषण के प्रभाव को कम करते हैं। आइए जानते हैं पुरुष स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाने के लिए चेहरे पर कौन से फेस पैक लगाएं।
1. हल्दी और दही का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- दही
1/4 चम्मच- हल्दी
हल्दी और दही का फेस पैक बनाने का तरीका
हल्दी और दही का फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को सादे पानी से धोलें। यह पैक टैनिंग को कम करने के साथ स्किन को हाइड्रेट रखता है और त्वचा को चमकदार बनाता हैं।
2. नीम पाउडर और गुलाब जल का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- नीम पाउडर
3 चम्मच- गुलाब जल
नीम पाउडर और गुलाब जल का फेस पैक बनाने का तरीका
नीम पाउडर और गुलाब जल का फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक पिंपल्स के निशान को कम करने के साथ चेहरे को ग्लोइंग बनाता है।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं एलोवेरा से बने ये 3 फेस मास्क, झुर्रियां होंगी दूर और टाइट बनेगी स्किन
3. बेसन और दही का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- बेसन
1 चम्मच- दही
1 चुटकी- हल्दी
बेसन और दही का फेस पैक बनाने का तरीका
बेसन और दही का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को अच्छे से मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे को और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें यह पैक टैनिंग को दूर करने के साथ चेहरे पर निखार भी लाता है।
पुरुष स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाने के लिए यह फेस पैक लगा सकते हैं। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik