Aloe Vera Face Mask For Skin Tightening: धूल, प्रदूषण, तनाव और खराब लाइफस्टाइल स्किन पर कई तरह की ,समस्याओं को बढ़ा देती हैं। पोषक तत्वों की कमी के कारण भी स्किन काफी डल नजर आती है और स्किन पर झाइया, दाग धब्बे भी चेहरे की सुंदरता को कम करते हैं। कई बार उम्र से पहले ही स्किन लटकना शुरू हो जाती है। इस कारण उम्र से ज्यादा बड़े दिखते है और स्किन पर रिंकल्स की समस्या भी हो जाती हैं। मार्केट में स्किन को टाइट रखने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। लेकिन यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में वर्षों से ब्यूटी प्रोडक्ट्स में शामिल होने वाले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। एलोवेरा जेल त्वचा में कसावट लाता है, छिद्रों को छोटा कर देता है और स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट भी रखता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पिंपल्स को होने से भी रोकते हैं और स्किन को चमकदार बनाते हैं। आइए जानते हैं स्किन को टाइट रखने के लिए एलोवेरा जेल कैसे लगाएं।
1. अंडे और एलोवेरा का फेस मास्क
सामग्री
1- अंडा
1 चम्मच- शहद
1 चम्मच- एलोवेरा जेल
1 चम्मच- दही
अंडे और एलोवेरा का फेस मास्क बनाने का तरीका
अंडे और एलोवेरा का फेस मास्क बनाने के लिए अंडे से उसके सफेद भाग को लें। इसमें दही, शहद और एलोवेरा जेल को मिक्स करके मिश्रण तैयार करें। अब इस मास्क को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह मास्क स्किन को टाइट करने के साथ स्किन को चमकदार बनाएगा।
टॉप स्टोरीज़
2. एलोवेरा और खीरे का फेस मास्क
सामग्री
2 चम्मच- एलोवेरा जेल
2 चम्मच- खीरा का पेस्ट
एलोवेरा और खीरे का फेस मास्क बनाने के तरीका
एलोवेरा और खीरे का फेस मास्क लगाने के लिए खीरे को कद्दूकस करें। अब इसमें एलोवेरा जेल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह मास्क कोलेजन को बूस्ट करता है और लटकती स्किन को टाइट करता है।
इसे भी पढ़ें- ऑयली स्किन से हैं परेशान? दूर करने के लिए लगाएं शहद के ये 3 फेस मास्क, ऑयल फ्री रहेगी त्वचा
3. एलोवेरा और टमाटर का जूस का फेस मास्क
सामग्री
2 चम्मच- एलोवेरा जेल
1 चम्मच- टमाटर का जूस
1 चुटकी- हल्दी
1 चम्मच- बादाम का तेल
एलोवेरा और टमाटर का जूस का फेस मास्क बनाने का तरीका
एलोवेरा और टमाटर का जूस का फेस मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। यह मास्क स्किन को टाइट करने के साथ चमकदार बनाता है। यह डार्क सर्कल्स को कम करने के साथ झुर्रियों से भी राहत देता है।
स्किन को टाइट रखने के लिए एलोवेरा के इन फेस मास्क को लगाया जा सकता हैं। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik