स्किन को रखना चाहते हैं टाइट? लगाएं कॉफी से बने ये 3 फेस मास्क, झुर्रियां भी होंगी दूर

Coffee Face Masks For Tight Skin: अगर आप भी ढ़ीली लटकती हुई स्किन से परेशान हैं, तो चेहरे पर कॉफी के ये फेस मास्क लगाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
स्किन को रखना चाहते हैं टाइट? लगाएं कॉफी से बने ये 3 फेस मास्क, झुर्रियां भी होंगी दूर

Coffee Face Masks For Tight Skin: कॉफी शरीर के लिए फायदेमंद होने के साथ स्किन की कई समस्याओं को भी दूर करता हैं। कॉफी में मौजूद एंटी ऑक्सीडे्ंट्स और एंटी एजिंग गुण स्किन को टाइट करने के साथ स्किन को जवां रखते हैं। कॉफी में  मौजूद गुण स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते है और अंदरूनी तौर पर स्किन को साफ रखते हैं। अक्सर लोग स्किन को टाइट करने के लिए मार्केट में मौजूद कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में स्किन को टाइट रखने के लिए कॉफी के फेस मास्क को स्किन पर लगाया जा सकता हैं। कॉफी स्किन को टाइट रखने के साथ स्किन पर  ग्लो भी लाती है। ढीली स्किन के कारण कई बार लोग उम्र से ज्यादा दिखने लगते हैं। स्किन टाइट रहने से झुर्रियां कम होती है और स्किन को पोषण भी मिलता है। आइए जानते हैं स्किन को टाइट रखने के लिए कॉफी के फेस मास्क कैसे बनाएं।

1. कॉफी और शहद का फेस मास्क

सामग्री

1 चम्मच- कॉफी

1 चम्मच- ब्राउन शुगर

1 चम्मच- शहद

1 चम्मच- ऑलिव ऑयल

कॉफी और शहद का फेस मास्क बनाने का तरीका

कॉफी और शहद का फेस मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह मास्क स्किन को टाइट बनाने के साथ झुर्रियों को कम करेगा और स्किन को चमकदार बनाएगा।

GLOWING SKIN

2. कॉफी और नारियल तेल का फेस मास्क

सामग्री

1 चम्मच- कॉफी पाउडर

1/2 चम्मच- नारियल तेल

1 चुटकी- दालचीनी पाउडर

1/2 चम्मच- चीनी

कॉफी और नारियल तेल का फेस मास्क बनाने का तरीका

कॉफी और नारियल तेल का फेस मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने के बाद सर्कुलर मोशन में मसाज करें। उसके बाद चेहरे को सादे पानी से धोलें। यह मास्क ब्लैक हेड्स हटाने के साथ स्किन को टाइट करता है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे की झुर्रियां मिटाने के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं चावल का पानी, मिलेगी यंग स्किन

3. कॉफी और बेकिंग सोडा का फेस मास्क

सामग्री

1 चम्मच- कॉफी पाउडर

1 चम्मच- बेकिंग सोडा

1 चम्मच- शहद

1 चम्मच- चीनी

कॉफी और बेकिंग सोडा का फेस मास्क बनाने का तरीका

 कॉफी और बेकिंग सोडा का फेस मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर गर्दन पर 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह मास्क रिंकल्स कम करेगा, स्किन चमकदार बनाएगा और स्किन को हेल्दी रखेगा

स्किन को टाइट करने के लिए कॉफी के यह फेस मास्क को बनाकर लगाया जा सकता हैं। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

 

Read Next

त्‍वचा पर असरदार नहीं है आपका मॉइश्चराइजर, तो इसके पीछे हो सकते हैं ये 5 कारण

Disclaimer