Why My Moisturizer is Not Working: क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप अपने पसंदीदा ब्रैंड का कोई मॉइश्चराइजर खरीदकर लाए लेकिन उसने त्वचा पर असर ही नहीं दिखाया? मेरे साथ तो कई बार ऐसा ही हुआ है। मैं हर बार मार्केट में एक नया मॉइश्चराइजर देखकर उसे ट्राई करने के बारे में सोचती हूं। कभी-कभी शौक में मैंने मॉइश्चराइजर खरीदा भी है। लेकिन इस्तेमाल के बाद पता चलता है कि यह तो मेरी स्किन के लिए ठीक नहीं था। ऐसा हम सभी के साथ कभी न कभी हुआ ही होगा। मॉइश्चराइजर का काम है आपकी त्वचा को नमी प्रदान करना और रूखेपन से बचाना। लेकिन अगर ऐसा करने में मॉइश्चराइजर फेल है, तो गलती मॉइश्चराइजर की नहीं बल्कि आपकी हो सकती है। मॉइश्चराइजर को गलत ढंग से प्रयोग करने के कारण वह आपकी त्वचा पर असरदार नहीं होगा। इस लेख में हम जानेंगे वे कारण जिसकी वजह से आपका मॉइश्चराइजर त्वचा पर बेअसर हो जाता है।
1. रोज मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल न करना- Avoiding Moisturizer in Daily Routine
अगर आपकी त्वचा मॉइश्चराइजर लगाने के बाद भी रूखी ही नजर आती है, तो इसका कारण यह हो सकता है कि आप या तो बहुत कम मात्रा में मॉइश्चराइजर लगा रहे हैं या इसे रोज नहीं लगा रहे हैं। मॉइश्चराइजर रोजाना के स्किन केयर रूटीन का हिस्सा होना चाहिए। भले ही आपकी स्किन ऑयली हो, लेकिन फिर भी आपको हर दिन मॉइश्चराइजर अप्लाई करना चाहिए। त्वचा को नमी प्रदान करना जरूरी है जो उसे मॉइश्चराइजर से ही मिलती है।
टॉप स्टोरीज़
2. स्किन टाइप के मुताबिक मॉइश्चराइजर न चुनना- Not Choosing Skin Type Moisturizer
अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल न करें जो ज्यादा थिक हो या ग्रीसी हो। आप ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर का प्रयोग कर सकते हैं। वहीं अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो विटामिन-सी युक्त मॉइश्चराइजर चुन सकते हैं।
3. मॉइश्चराइजर की ज्यादा मात्रा का प्रयोग करना- Taking Wrong Quantity of Moisturizer
जरूरत से ज्यादा मॉइश्चराइजर अप्लाई करने से भी वह बेअसर हो जाती है। आपको 3 मटर के दाने के बराबर मॉइश्चराइजर लेना है और उसे चेहरे और गर्दन पर लगाना है। इतना काफी न हो, तो मात्रा बढ़ा सकते हैं। लेकिन एक साथ ज्यादा मॉइश्चराइजर की मात्रा लेकर त्वचा पर लगाने से बचें। मॉइश्चराइजर को प्रभावी बनाने के लिए उसके साथ अच्छे क्लींजर और टोनर का इस्तेमाल भी जरूरी है।
4. त्वचा को मॉइश्चराइज करने से पहले साफ न करना- Not Cleaning Skin Before Applying Moisturizer
अगर आपकी त्वचा साफ नहीं है और आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इससे स्किन सेल्स डैमेज हो सकते हैं। त्वचा में गंदगी और डेड सेल्स के कारण स्किन पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं। स्किन पोर्स ब्लॉक होने के कारण मॉइश्चराइजर त्वचा में मिल नहीं पाता और वह बेअसर रहता है। आपको सबसे पहले त्वचा को माइल्ड क्लींजर की मदद से साफ करना चाहिए। इसके बाद त्वचा को एक्सफोलिएट यानी स्क्रब करें। हफ्ते में एक बार त्वचा को स्क्रब करना काफी है। इसके बाद मॉइश्चराइजर अप्लाई करेंगे, तो वह आपकी त्वचा पर अच्छी तरह काम करेगा।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर मॉइस्चराइजर कब और कैसे लगाना चाहिए? जानें इस्तेमाल का सही तरीका
5. मॉइश्चराइजर को मौसम के मुताबिक न बदलना- Using Same Moisturizer in Every Season
कुछ लोग पूरे साल एक ही मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इस गलती के कारण मॉइश्चराइजर आपकी स्किन पर अपना असर नहीं दिखाएगा। सर्दियों में त्वचा ज्यादा ड्राई हो जाती है इसलिए उस समय थिक कंसिस्टेंसी वाले मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है। वहीं गर्मी के मौसम में चिपचिपाहट और यूवी रेज के प्रकोप से त्वचा को बचाने के लिए अलग मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल होता है। इसलिए डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेकर अपना मॉइश्चराइजर चुन सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।