कच्चे दूध से घर पर बनाएं ये 3 Tan रिमूवल क्रीम, यूज करने से दूर होगा कालापन

Ways To Make Raw Milk Tan Removal Cream At Home: चेहरे की टैनिंग से अगर परेशान हैं, तो बनाइए कच्चे दूध से ये टैन रिमूवल क्रीम।
  • SHARE
  • FOLLOW
कच्चे दूध से घर पर बनाएं ये 3 Tan रिमूवल क्रीम, यूज करने से दूर होगा कालापन

Ways To Make Raw Milk Tan Removal Cream At Home: चेहरे पर टैनिंग होना एक आम समस्या है। टैनिंग होने  की वजह से स्किन डार्क होने के साथ चेहरे पर डलनेस भी नजर आती है। टैनिंग ज्यादा धूप में रहने की वजह से हो सकती हैं। लोग टैनिंग को हटाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में टैनिंग को हटाने के लिए घर में कच्चे दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है। कच्चा दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को एक्सफोलिएट करके चेहरे की टैनिंग को दूर करता है। कच्चे दूध में  विटामिन ए, डी और प्रोटीन भी होता है, जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है। अधिकतर, आपने कच्चे दूध के फेस पैक के बारे में सुना होगा। लेकिन आज हम आपको कच्चे दूध से टैन रिमूवर क्रीम बनाने के बारे में बताएंगे। यह क्रीम स्किन को पोषण देंगी और टैनिंग को अंदरूनी रूप से हटाने में मदद करेगी। आइए जानते हैं कच्चे दूध से टैन रिमूवल क्रीम कैसे बनाएं।

कच्चा दूध और हल्दी

कच्चा दूध और हल्दी दोनों ही स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। चेहरे से टैनिंग को कम करने के लिए 5 चम्मच कच्चे दूध में 1/4 चम्मच हल्दी को मिलाकर क्रीम तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे  को पानी से वॉश करें। यह क्रीम त्वचा  की रंगत में निखार लाने के साथ टैनिंग को भी दूर करेगी।

GLOWING SKIN

कच्चा दूध और शहद

कच्चा दूध और शहद की मदद से भी टैन रिमूविल क्रीम बनाई जा सकती है। शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्किन से पिंपल्स को भी दूर करेंगे। इस क्रीम को बनाने के लिए 3 चम्मच कच्चा दूध और 1 चम्मच शहद को मिलाकर क्रीम तैयार करें। अब इस क्रीम को चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में 3 से 5 मिनट के लिए मसाज करें। उसके बाद इस क्रीम को स्किन पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर चेहरे को पानी से वॉश करें। यह क्रीम स्किन को ग्लोइंग बनाएंगी और टैनिंग को दूर करेगी।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक लगाने के फायदे, जानें तरीका

कच्चा दूध और चावल का आटा

कच्चा दूध और चावल का आटे से बनी क्रीम चेहरे से पुरानी टैनिंग को भी आसानी से दूर करेगा। चावल के आटे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाते हैं और टैनिंग को दूर करने में मदद करते हैं। इन दोनों से क्रीम बनाने के लिए 3 चम्मच कच्चा दूध और 1 चम्मच चावल का आटे को मिलाकर क्रीम तैयार करें। अब इस क्रीम को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। हटाने से पहले इस क्रीम से चेहरे की हल्की मसाज करें। ऐसा करने से टैनिंग दूर होगी और स्किन पर होने वाले दाग-धब्बों से भी राहत मिलेगी।

टैनिंग दूर करने के लिए कच्चे दूध से इस तरह क्रीम बनाई जा सकती हैं। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Crdit- Freepik

Read Next

डल और ड्राई स्किन से बचने के लिए चेहरे पर लगाएं तुलसी और दही, जानें तरीका

Disclaimer