Tulsi Leaves and Curd Benefits For Skin: स्किन को बेदाग और जवान बनाए रखने के लिए लोग तमाम तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर स्किन केयर प्रोडक्ट्स केमिकल युक्त होते हैं। इनके इस्तेमाल से स्किन को नुकसान पहुंचने का खतरा भी रहता है। स्किन को बेहतर और बेदाग बनाने के लिए तुलसी और दही का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। तुलसी का इस्तेमाल हिंदू धर्म में धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है। अनेकों औषधीय गुणों से युक्त तुलसी को आयुर्वेद में कई गंभीर बीमारियों का इलाज करने में इस्तेमाल किया जाता है। वहीं दही प्रोबायोटिक गुणों से युक्त होती है। इन दोनों का मिश्रण स्किन को कई गंभीर समस्याओं से बचाने में फायदेमंद होता है। डल और ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए तुलसी और दही का फेस पैक बहुत फायदेमंद होता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं स्किन पर तुलसी और दही का फेस पैक लगाने के फायदे और सही तरीका।
चेहरे पर तुलसी और दही लगाने के फायदे- Tulsi Leaves and Curd Benefits For Skin in Hindi
तुलसी और दही में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं। चेहरे पर इसका इस्तेमाल फेस पैक के रूप में करने से कई फायदे मिलते हैं। तुलसी और दही का मिश्रण न सिर्फ स्किन को बेहतर बनाने में मदद करता है बल्कि इसका इस्तेमाल बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल चेहरे पर मौजूद फुंसी और एक्ने से छुटकारा पाने में भी फायदेमंद होता है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर हफ्ते में कितनी बार फेस पैक लगाना चाहिए? जानें सही तरीका
चेहरे पर तुलसी और दही का फेस पैक लगाने से ये फायदे मिलते हैं-
टॉप स्टोरीज़
1. डल और ड्राई स्किन से बचाव
स्किन डल और ड्राई होने से बचाने के लिए तुलसी और दही का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। यह फेस पैक स्किन को ड्राई होने से बचाता है और चेहरे की नमी को ठीक रखने में मदद करता है। आप सप्ताह में दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. एक्ने और पिंपल्स से छुटकारा
तुलसी और दही में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल करने से चेहरे पर होने वाले एक्ने, पिंपल्स, फोड़े और फुंसी से छुटकारा मिलता है। इस फेस पैक को लगाने से स्किन अंदर से साफ होती है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर लगाएं दही और गुलाब जल से बना फेस पैक, बढ़ेगा निखार और मिलेगी बेदाग स्किन
3. दाग-धब्बों को हटाने में फायदेमंद
चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को हटाने में तुलसी और दही का फेस पैक फायदेमंद होता है। इसमें एंटी-फंगल गुण होते हैं। दही, तुलसी की पत्तियों के साथ नींबू का रस मिलाकर लगाने से चेहरे पर मौजदू दाग-धब्बे जल्दी दूर हो जाते हैं।
4. चेहरे का ग्लो बढ़ाए
चेहरे का ग्लो बढ़ाने और एजिंग के लक्षणों को कम करने के लिए दही और तुलसी का फेस पैक बहुत फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने से झुर्रियों को कम करने में भी मदद मिलती है।
5. टैनिंग दूर करने में फायदेमंद
सनबर्न और टैनिंग को दूर करने के लिए भी तुलसी और दही का फेस पैक बहुत फायदेमंद होता है। इसमें एलोवेरा मिलाकर लगाने से दोगुना फायदा मिलता है।
कैसे बनाएं तुलसी और दही का फेस पैक?- How To Make Tulsi Leaves and Curd Face Pack in Hindi
तुलसी की पत्तियों को पीसकर एक फाइन पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट में दो चम्मच दही मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आप चाहें तो इस पेस्ट को टाइट करने के लिए आधा चम्मच बेसन भी मिला सकते हैं। अब इस पेस्ट को अच्छी तरह से चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करें। ऐसा करने से स्किन का ग्लो बढ़ेगा और कई परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
(Image Courtesy: Freepik.com)