How Often Should You Use Face Pack: खूबसूरत और बेदाग स्किन भला कौन नहीं चाहता है। स्किन को जवां और खूबसूरत बनाए रखने के लिए लोग कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। फेस पैक के इस्तेमाल का चलन भी तेजी से बढ़ा है। मार्केट में भी तरह-तरह के फेस पैक मिलते हैं। लेकिन मार्केट में मौजूद ज्यादातर स्किन केयर प्रोडक्ट्स केमिकल युक्त होते हैं। इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्किन को कई तरह के नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। यही कारण है कि लोग हर्बल या होममेड चीजों का इस्तेमाल करते हैं। घर में मौजूद प्राकृतिक चीजों से बने फेस पैक का इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चेहरे पर फेस पैक लगाने का सही तरीका क्या है? हफ्ते में कितनी बार चेहरे पर फेस पैक लगाना चाहिए? आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं इन सवालों के जवाब।
हफ्ते में कितनी बार फेस पैक लगाना चाहिए?- How Often Should You Use Face Pack in Hindi
हर व्यक्ति की स्किन अलग-अलग तरह की होती है, इसे स्किन टाइप कहते हैं। अलग-अलग स्किन टाइप के हिसाब से स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी बनाए जाते हैं। ड्राई स्किन, सेंसिटिव स्किन, नॉर्मल स्किन और कॉम्बिनेशन स्किन सभी के लिए एक तरह के फेस पैक का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। आरोग्यं हेल्थ सेंटर के आयुर्वेदिक डॉ. एस के पांडेय कहते हैं की हर्बल चीजें भले ही स्किन के बहुत फायदेमंद होती हैं, लेकिन अगर इनका सही ढंग से इस्तेमाल नही किया गया तो कई नुकसान भी हो सकते हैं। चेहरे पर सप्ताह में दो बार फेस पैक लगाना सुरक्षित और फायदेमंद माना जाता है। अगर आप हर दिन चेहरे पर फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपकी स्किन को कई नुकसान भी हो सकते हैं। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो महीने में दो से तीन बार ही फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। ड्राई स्किन में बार-बार फेस पैक लगाने से नुकसान का खतरा रहता है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर लगाएं नीम का फेस पैक, बढ़ेगा ग्लो और दूर होंगी कई परेशानियां
वहीं, अगर आपकी स्किन का स्किन टाइप कॉम्बिनेशन है, तो सप्ताह में दो बार ही फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। ऑयली स्किन की सही देखभाल करने के लिए सप्ताह में एक बार या 15 दिन में दो बार फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा अगर फेस पैक लगाने के बाद आपकी स्किन पर रैशेज या कोई बदलाव दिख रहा है, तो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। स्किन पर फेस पैक लगाने के बाद स्किन को हाइड्रेटड रखने के लिए मॉश्चराइजर का इस्तेमाल भी करना चाहिए।
फेस पैक लगाने का सही तरीका- Best Way To Apply Face Pack on Skin
चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए आपको अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ही फेस पैक और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। चेहरे पर फेस पैक लगाने से पहले इसे पानी से धोकर साफ कर लेना चाहिए। इसके अलावा फेस पैक लगाने के बाद 15-20 मिनट तक इसे लगा रहने देना चाहिए। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करना चाहिए। फेस पैक लगाने के बाद चेहरा धोने के लिए साबुन या फेस वॉश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
(Image Courtesy: Freepik.com)