Banana Face Packs For Dark Spots In Hindi: खूबसूरत, निखरी और बेदाग त्वचा पाना हर किसी की चाहत होती है। लेकिन धूल-मिट्टी, धूप, खराब जीवनशैली और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण त्वचा पर मुंहासे और दाग-धब्बे हो जाते हैं। चेहरे पर मौजूद ये काले धब्बे या डार्क स्पॉट्स आपकी खूबसूरती को कम क सकते हैं। डार्क स्पॉट्स से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मार्केट में मौजूद ज्यादातर प्रोडक्ट्स केमिकल्स से भरपूर होते हैं, जो लंबे समय में आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप चाहें तो डार्क स्पॉट्स को हटाने के लिए केले का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, केला सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। केले में सिलिका होता है, जो त्वचा में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद कर सकता है। केले का फेस पैक लगाने से चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे दूर होते हैं और त्वचा में निखार आता है। इससे पिंपल्स, डार्क सर्कल्स और झुर्रियों की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है। इस लेख में हम आपको डार्क स्पॉट्स हटाने के लिए केले से 4 फेस पैक बनाने का तरीका बता रहे हैं -
केला और दूध फेस पैक
डार्क स्पॉट्स से छुटकारा पाने के लिए आप केला और दूध फेस पैक लगा सकते हैं। दूध त्वचा को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ दाग-धब्बों को हटाने में भी प्रभावी होता है। इससे त्वचा की रंगत सुधरती है और चेहरे का निखार बढ़ता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक पके केले को मैश कर लें। अब इसमें 3-4 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप सप्ताह में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
केला और शहद फेस पैक
केला और शहद, दोनों ही त्वचा के लिए बहुत फयदेमंद होते हैं। चेहरे के काले धब्बों से छुटकारा पाने के लिए आप इन दोनों को मिक्स करके लगा सकते हैं। यह त्वचा को मुलायम बनाने के साथ ही गहराई से साफ भी करेगा। इससे पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स और टैनिंग की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए आप एक पके केले को मैश कर लें। फिर इसमें 2 चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट लगा रहने दें। उसके बाद पानी से चेहरा धो लें।
इसे भी पढ़ें: चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए लगाएं शहद के 4 फेस मास्क, स्किन बनेगी बेदाग
केला और नींबू फेस पैक
नींबू में सिट्रिक एसिड होता है, जो त्वचा की रंगत सुधारने में मदद करता है। वहीं, केला त्वचा के दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में प्रभावी होता है। चेहरे के डार्क स्पॉट्स हटाने के लिए आप केला और नींबू फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक पके केले को मैश कर लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। उसके बाद पानी से चेहरा धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 1 से 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
केला और दही फेस पैक
डार्क स्पॉट्स हटाने के लिए केला और दही फेस पैक भी लाभकारी साबित हो सकता है। इसके लिए कटोरी में एक केले को मैश कर लें। इसमें 2 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। करीब 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे त्वचा के काले धब्बे और झुर्रियों से छुटकारा मिलेगा। साथ ही, त्वचा का निखार भी बढ़ेगा। आप सप्ताह में 2 से 3 बार इसका उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: काले दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाएगा ऑलिव ऑयल, इस तरह करें इस्तेमाल
डार्क स्पॉट्स से छुटकारा पाने के लिए आप केले से बने ये 4 फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।