पुरुष ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक, त्वचा बनेगी सॉफ्ट

Face Packs For Men Dry Skin: ड्राई स्किन देखने में काफी बेजान लगती है। पुरुष ड्राई स्किन की देखभाल करने के लिए नेचुरल फेस पैक हफ्ते में 1 बार लगाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
पुरुष ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक, त्वचा बनेगी सॉफ्ट


Face Packs For Men Dry Skin: महिलाओं और पुरुषो दोनों की स्किन अलग होती है। पुरुषों की स्किन ज्यादा सख्य होने के साथ लंबे समय तक बाहर रहने से ड्राई हो जाती है। पुरुष कई बार स्किन पर कम ध्यान देते हैं। जिस कारण स्किन ड्राई होने के साथ काफी फटी नजर भी आती है। इस तरह की स्किन कई बार मौसम बदलने के साथ भी होती है। ड्राई स्किन देखने में काफी बेजान लगती है और स्किन पर चमक भी नजर नहीं आती है। बहुत से पुरुषों स्किन की देखभाल करने के लिए केवल फेसवॉश ही करते हैं। जिस कारण उम्र बढ़ने के साथ स्किन पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में चेहरे की देखभाल करने के लिए घर में मौजूद चीजों से फेस पैक बनाया जा सकता है। यह फेस पैक स्किन को पोषण देने के साथ डल स्किन की समस्या को भी दूर करते हैं। यह फेस पैक नेचुरल होते हैं, जो स्किन को अंदरूनी तौर पर पोषण देते हैं। आइए जानते हैं पुरुषों ड्राई स्किन के लिए कौन से फेस पैक लगाएं।

1. मुल्तानी मिट्टी और दूध का फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच- मुल्तानी मिट्टी

3 चम्मच- दूध

मुल्तानी मिट्टी और दूध का फेस पैक बनाने का तरीका

मुल्तानी मिट्टी और दूध का फेस पैक बनाने के लिए दोनों सामग्री को मिलाकर अच्छे से मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन को 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद स्किन को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को पोषण देने के साथ स्किन की डलनेस को भी दूर करेगा। 

face pack

2. केले का फेस पैक

सामग्री

1- केला (मैश किया हुआ)

3 चम्मच- गुलाब जल

केले का फेस पैक बनाने का तरीका

केले का फेस पैक बनाने के लिए दोनों सामग्री को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। केला ड्राई स्किन को दूर करने के साथ स्किन को मुलायम बनाता है। यह पैक स्किन को अंदरूनी तौर पर भी पोषण देता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

इसे भी पढ़ें- मुंहासों के न‍िशान हटाने के ल‍िए चेहरे पर इस तरह लगाएं मुल्‍तानी म‍िट्टी, पाएं बेदाग त्‍वचा

3. चंदन पाउडर का फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच- चंदन पाउडर

1 चम्मच- बेसन

1/4- बेसन

2 चम्मच- गुलाब जल 

चंदन पाउडर का फेस पैक बनाने का तरीका

चंदन पाउडर का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर गाढा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ पुरुषों की स्किन को ग्लोइंग भी बनाएगा।

 पुरुषों की ड्राई स्किन के लिए इन फेस पैक को लगाया जा सकता हैं। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

धूप से हाथों की त्वचा हो गई है काली, तो लगाएं किचन की ये 5 सामग्रियां, टैनिंग से मिलेगा छुटकारा

Disclaimer