ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ओटमील से बने ये 5 फेस पैक, आएगा ग्लो और बढ़ेगा निखार

Oatmeal Face Pack: शादियों के सीजन में ड्राई स्किन को रिपेयर करने के लिए यहां जानें ओटमील फेस पैक कैसे बनाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ओटमील से बने ये 5 फेस पैक, आएगा ग्लो और बढ़ेगा निखार


सर्दियों के साथ ही वेडिंग सीजन भी शुरू हो जाता है, इस साल देश में लाखों जोड़े शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वेडिंग सीजन के दौरान ब्यूटी पार्लर पहले से बुक हो जाते हैं और महिलाएं हों या पुरुष सभी अपनी स्किन और बालों के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट लेते हैं। हालांकि, इन ट्रीटमेंट्स का असर ज्यादा समय तक नहीं टिकता है। ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने के बाद भी सर्दी के मौसम में स्किन बहुत जल्दी ड्राई होने लगती है। ऐसे में आप घर में ओटमील का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको ड्राई स्किन के लिए फेस पैक बनाने का तरीका (How to use oatmeal for dry skin) बताने वाले हैं। 

ड्राई स्किन के लिए 5 तरह के ओटमील फेस पैक - How To Make An Oatmeal Mask For Dry Skin In Hindi

1. दही और ओटमील फेस पैक - Curd and Oatmeal Face Pack

सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप दही के साथ ओटमील का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक (Face pack) को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच ओटमील के साथ 2 चम्मच ताजा दही और आधा चम्मच शहद मिलाना होगा। तीनों को अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे और गर्दन पर लगाएं। दही में मौजूद हेल्दी बैक्टीरिया आपकी त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करेंगे, जबकि ओटमील से त्वचा एक्सफोलिएट होगी।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में चेहरे पर लगाएं घर पर बना यह खास हाइड्रेटिंग मास्क, खिली-खिली रहेगी त्वचा

2. एलोवेरा और ओटमील फेस पैक - Aloe Vera and Oatmeal Face Pack

ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है। पोषक तत्वों से भरपूर एलोवेरा स्किन रैशेज को भी कम करने में मदद करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल और 1 चम्मच ओटमील चाहिए होगा। दोनों को अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगाएं। इस फेस पैक के इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स और डेड स्किन की समस्या कम होगी। वहीं एलोवेरा स्किन पर मॉइस्चराइजर की तरह काम करेगा।

aloevera

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में रूखे हाथों से निजात पाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय

3. केला और ओटमील फेस पैक - Banana and Oatmeal Face Pack

ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए पके हुए केले का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है। केला त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और सॉफ्ट बनाए रखता है, जबकि ओटमील से स्किन हेल्दी होती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 1 मैश किया हुआ पका केला और 1 चम्मच ओटमील चाहिए होगा। दोनों को अच्छे से मिक्स करें और फिर चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को ताजे पानी से साफ करें।

4. नारियल तेल और ओटमील फेस पैक - Coconut Oil and Oatmeal Face Pack

इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको 1 चम्मच नारियल का तेल, 1 चम्मच ओटमील, जरूरत अनुसार दूध और आधा चम्मच शहद चाहिए होगा। सभी को अच्छे से मिक्स करके फेस पैक तैयार करें और फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फेस पैक में इस्तेमाल नारियल तेल और दूध स्किन के लिए मॉइस्चराइजर का काम करते हैं। बेहतर रिजल्ट के लिए फेस पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार जरूर लगाएं।

5. शहद और ओटमील फेस पैक - Honey and Oatmeal Face Pack

शहद और ओटमील फेस पैक लगाने से ड्राई स्किन की समस्या कम होती है। फेस पैक बनाने के लिए आपको 2 चम्मच ओटमील, 1 चम्मच शहद और गुलाबजल चाहिए होगा। सभी चीजों को मिक्स करके फेस पैक तैयार करें और फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। शहद और ओटमील का ये फेस पैक स्किन को सॉफ्ट और हेल्दी बनाता है।

All Images Credit- Freepik

Read Next

मेनोपॉज के दौरान जरूर फॉलो करें ये स्किन केयर टिप्स, झुर्रियां और एजिंग के लक्षण होंगे कम

Disclaimer