सर्दियों में रूखे हाथों से निजात पाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय

Natural Ways To Treat Dry Hands: ठंड में रूखे हाथों की समस्या से लोग सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं। आइए जानते हैं  हाथों को सॉफ्ट और मुलायम कैसे बनाएं?
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में रूखे हाथों से निजात पाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय

सर्दियों के मौसम में ठंडक और हवा में नमी की कमी से, हाथों की स्किन रूखी हो जाती है। हाथों का रूखापन दूर करने के लिए बाजार में कई तरह की हैंड क्रीम (hand cream) मिलती हैं जिसका असर ज्यादा समय तक नहीं टिकता है। हाथों के रूखे की एक वजह यह भी है कि हमें अपने हाथों को बार-बार धोना पड़ता है। इस मौसम में लोगों का सवाल रहता है कि सर्दियों में हाथों को मुलायम कैसे रखें? यहां हम आपको रूखे हाथों के लिए 5 घरेलू उपाय बता रहे हैं (What is the fastest way to heal dry hands) जो आपकी त्वचा को मुलायम और सुंदर बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।

सर्दियों में हाथों का रूखापन कैसे दूर करें | How To Get Rid Of Dry Hands In The Winter In Hindi

1. घी और शहद - Ghee And Honey

सर्दियों में हाथों का रूखापन दूर करने के लिए आप घी और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर घी और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इससे अपने हाथों की रोजाना रात के समय मसाज करें। घी और शहद आपके हाथों को हाइड्रेड और मॉइस्चराइज रखेंगे, मसाज करने से 10 मिनट के बाद हाथों को साफ करें।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ड्राई स्किन से रहते हैं परेशान, इन 3 तरीकों से करें ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल

2. एलोवेरा जेल के साथ बादाम तेल - Aloe Vera Gel And Almond Oil

स्किन के लिए एलोवेरा एक नेचुरल औषधी की तरह काम करता है। सर्दी के मौसम में केमिकल वाली क्रीम लगाने से अच्छा है कि आप अपने हाथों की एलोवेरा और बादाम तेल से मसाज करें। इसके लिए आप आप बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। विटामिन ई के साथ अन्य पोषक तत्वों से भरपूर बादाम तेल और एलोवेरा जेल सूखे फटे हाथों के लिए एक अच्छा घरेलू उपाय है।

3. हाथों की केयर

सर्दी के मौसम में आपके हाथों को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है, ऐसे में जब भी आप कपड़े धोने वाले साबुन या बर्तन धोने वाले साबुन आदि का प्रयोग करें तो हाथों में ग्लव्स जरूर पहनें। इससे हार्श साबुन का बुरा असर आपके हाथों पर नहीं होगा। इसके अलावा आप अपने हाथों को मॉइस्चराइज भी रखें।

hand care

इसे भी पढ़ें: ड्राई स्किन वाले लगाएं कैस्टर ऑयल से बने ये 5 फेस मास्क, स्किन रहेगी मॉइस्चराइज

4. शुगर स्क्रब - Sugar Scrub

हाथों को सर्दी के मौसम में हेल्दी और सॉफ्ट रखने के लिए आप स्क्रब का इस्तेमाल 15 दिन में एक बार जरूर करें। घर में आप चीनी की मदद से हाथों को स्क्रब कर सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच चीनी में एलोवेरा जेल मिलाएं और फिर इससे अपने हाथों को स्क्रब करें। 2 से 3 मिनट के बाद हाथों को साफ करके मॉइस्चराइज लगाएं।

5.  नारियल तेल और शहद - Coconut Oil And Honey

नारियल का तेल और शहद दोनों ही स्किन के लिए बेहद लाभदायक होते हैं। नारियल तेल और शहद में मौजूद पोषक तत्व स्किन को हेल्दी और सॉफ्ट बनाने में मदद करते हैं, इन्हें मिलाकर पेस्ट तैयार करें और फिर अपने हाथों पर इससे मसाज करें। इस पेस्ट से त्वचा को पोषण मिलेगा और रूखापन कम होगा।

All Images Credit- Freepik

Read Next

बेहद खूबसूरत दिखती हैं एक्टर अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी, जानें उनके स्किनकेयर रूटीन के बारे में

Disclaimer