Expert

घर में ऑरेंज जूस और ओटमील से बनाएं फेस पैक, जानें तरीका और फायदे

गर्मियों में त्वचा ग्लोइंग बनाने के लिए आप संतरे के जूस के साथ ओटमील का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां जानिए, ऑरेंज जूस और ओटमील से फेस पैक कैसे बनाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
घर में ऑरेंज जूस और ओटमील से बनाएं फेस पैक, जानें तरीका और फायदे

तपती गर्मी के मौसम में धूप, पसीना और धूल से त्वचा बेजान और ड्राई हो जाती है। इन दिनों अगर आप दिन के समय तेज धूप में घर से बाहर निकलते हैं तो त्वचा पर टैनिंग भी हो सकती है, जिसके कारण त्वचा काली होने लगती है। ऐसे में लोग स्किन को निखारने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो न सिर्फ जेब पर भारी होते हैं, बल्कि इनमें कई हानिकारक केमिकल्स भी होते हैं जिनसे त्वचा से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती है। ऐसे में अगर आप अपनी त्वचा को नेचुरली जवां और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो घर में ताजे संतरे के रस यानी ऑरेंज जूस के साथ ओटमील का फेस पैक बनाकर त्वचा पर लगा सकते हैं। ऑरेंज जूस और ओटमील से बनाएं गए फेस पैक के इस्तेमाल से त्वचा में (How to make an orange juice face pack at home) निखार आता है और ड्राई स्किन जैसी समस्याएं भी दूर हो सकती हैं। इस लेख में हम आपको ऑरेंज जूस और ओटमील से फेस पैक बनाने का तरीका और फायदे बता रहे हैं।

ऑरेंज जूस और ओटमील से फेस पैक कैसे बनाएं? - How To Make An Orange Juice Face Pack At Home

संतरे के जूस में विटामिन C की अच्छी मात्रा होती है, जो त्वचा की गहराई से सफाई करने में मदद करता है और त्वचा पर जमी गंदगी और तेल को हटाकर साफ करने में सहायक होता है। वहीं ओटमील एक नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है, जो त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर त्वचा के पोर्स को खोलता है और गहराई से साफ करता है।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में स्किन को हेल्दी बनाने के लिए इन 5 तरीकों से करें तरबूज और शहद का इस्तेमाल, जानें फायदे

orange face pack

फेस पैक बनाने के लिए आपको एक बाउल में 2 चम्मच ओटमील के साथ 3-4 बड़े चम्मच ताजा संतरे का रस मिलाना होगा, इस मिश्रण को कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें ताकि ओटमील नरम हो जाए। इसके बाद इसमें 1 चम्मच दही और 1 छोटा चम्मच शहद मिलाकर फेस पैक का पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए रख दें और फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। 15-20 मिनट के बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए इस फेस पैक को साफ करें। ध्यान रखें कि फेस पैक को हटाने के बाद चेहरे पर सोप या फेस वॉश का इस्तेमाल 12 घंटे तक न करें।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें चुकंदर और मुल्तानी मिट्टी का ये फेस मास्क, स्किन रहेगी

ऑरेंज जूस और ओटमील फेस पैक के फायदे - Benefits Of Orange Juice And Oatmeal Face Pack

1. ऑरेंज जूस और ओटमील दोनों में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं और त्वचा को जवां और ग्लोइंग बनाने में सहायक होते हैं।

2. ऑरेंज जूस में मौजूद विटामिन C त्वचा की रंगत को सुधारता है और नेचुरली ग्लोइंग बनाने में सहायक होता है। इस फेस पैक के नियमित उपयोग से त्वचा में निखार आता है।

3. फेस पैक बनाने में इस्तेमाल हुआ ओटमील त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और डेड स्किन को हटाता है, जिससे त्वचा सॉफ्ट होती है।

4. फेस पैक में इस्तेमाल हुआ दही और शहद त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करते हैं, जिससे त्वचा की ड्राईनेस दूर होती है।

5. गर्मियों के मौसम में इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपको ठंडक और ताजगी का एहसास होगा, जिससे आप बेहतर महसूस करेंगे।

संतरे के जूस और ओटमील से बना फेस पैक चेहरे के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

तरबूज के बीजों से बनाएं बॉडी स्क्रब, जानें तरीका और फायदे

Disclaimer