मुंहासों के न‍िशान हटाने के ल‍िए चेहरे पर इस तरह लगाएं मुल्‍तानी म‍िट्टी, पाएं बेदाग त्‍वचा

Acne Scars Treatment: मुंहासों के कारण त्‍वचा पर न‍िशान बन जाते हैं। यह त्‍वचा की खूबसूरती छीन लेते हैं। बेदाग त्‍वचा पाने का उपाय जान लें।
  • SHARE
  • FOLLOW
मुंहासों के न‍िशान हटाने के ल‍िए चेहरे पर इस तरह लगाएं मुल्‍तानी म‍िट्टी, पाएं बेदाग त्‍वचा


Acne Scars Treatment With Multani Mitti: सभी को कभी न कभी मुंहासों की समस्‍या होती है। लेक‍िन इसके कारण पड़ने वाले न‍िशान त्‍वचा पर सूजन, उठी हुई स्‍क‍िन या डार्क स्‍कार के फॉर्म में नजर आते हैं। स्‍कार्स वे दाग हैं जो मुंहासों के कारण हो जाते हैं। जब मुंहासे लंबे समय तक चेहरे पर रहते हैं, तो न‍िशान छोड़ जाते हैं। बार-बार एक ही जगह मुंहासे होने के कारण भी न‍िशान पड़ सकते हैं। मुंहासों को छूने या पपड़ी न‍िकालने के कारण भी एक्‍ने स्‍कार्स की समस्‍या बढ़ जाती है। एक्‍ने स्‍कार्स को दूर करने के ल‍िए मुल्‍तानी म‍िट्टी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। मुल्‍तानी म‍िट्टी में सोड‍ियम, कैल्‍श‍ियम, मैग्नीशियम पाया जाता है। इसकी मदद से चेहरे की फुंस‍ियां, दाग-धब्‍बे दूर करने में मदद म‍िलती है।     

एक्‍ने के न‍िशानों को हटाने में क्‍यों लाभदायक है मुल्‍तानी म‍िट्टी?- Multani Mitti Helps To Remove Acne Scars

मुल्‍तानी म‍िट्टी की मदद से त्‍वचा को साफ करने में मदद म‍िलती है। इसमें मौजूद मैग्नीशियम क्लोराइड से ब्‍लड सर्कुलेशन सुधरता है, रंगत में सुधार आता है। मुल्‍तानी म‍िट्टी लगाने से त्‍वचा में मौजूद अत‍िर‍िक्‍त तेल को हटाने में मदद म‍िलती है। टैन‍िंग की समस्‍या दूर करने में भी मुल्‍तानी म‍िट्टी फायदेमंद मानी जाती है। इसकी मदद से रोमछ‍िद्रों के आकार को कम करने में मदद म‍िलती है। ज‍िन लोगों की त्‍वचा ढीली होती है या त्‍वचा में झुर्र‍ियां होती हैं, वह भी मुल्‍तानी म‍िट्टी से ठीक क‍िया जा सकता है। मुल्‍तानी म‍िट्टी से ब्‍लैकहेड्स और वाइटहेड्स भी ठीक हो जाते हैं।     

इसे भी पढ़ें- चेहरे से मुंहासों के जिद्दी निशान कैसे हटाएं? जानें 5 आसान तरीके       

मुंहासों के न‍िशान हटाने के ल‍िए मुल्‍तानी म‍िट्टी का इस्‍तेमाल कैसे करें?- How To Use Multani Mitti For Acne Scars

multani mitti benefits

मुल्‍तानी म‍िट्टी और चंदन- Multani Mitti and Sandalwood

  • एक्‍ने स्‍कार्स हटाने के ल‍िए मुल्‍तानी म‍िट्टी के पाउडर में चंदन पाउडर म‍िलाएं।
  • इसमें 1 चम्‍मच एलोवेरा जेल म‍िलाएं।
  • सभी चीजों को म‍िलाकर पेस्‍ट बना लें।
  • इसे त्‍वचा पर लगाकर छोड़ दें।
  • 20 म‍िनट बाद त्‍वचा को साफ पानी से धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकते हैं। 

मुल्‍तानी म‍िट्टी और नीम- Multani Mitti and Neem

  • मुल्‍तानी म‍िट्टी के पाउडर में नीम पाउडर को म‍िलाएं।
  • अब उसमें गुलाब जल और नींबू का रस म‍िलाएं।
  • नींबू के रस में व‍िटाम‍िन-सी होता है ज‍िससे त्‍वचा के दाग-धब्‍बे हल्‍का करने में मदद म‍िलती है।
  • इस पेस्‍ट को त्‍वचा पर लगाकर रखें। 
  • 15 से 20 म‍िनट बाद त्‍वचा को ठंडे पानी से धो लें।

मुल्‍तानी म‍िट्टी और संतरे के छ‍िलके का पाउडर- Multani Mitti and Orange Peel Powder   

  • मुल्‍तानी म‍िट्टी में संतरे के छ‍िलके का पाउडर म‍िलाएं।
  • संतरे के छ‍िलके का पाउडर बनाने के ल‍िए छ‍िलकों को सुखाकर पीस लें।
  • इसमें गुलाब जल म‍िलाएं और पेस्‍ट तैयार करें।  
  • इस पेस्‍ट को त्‍वचा पर लगाकर रखें। 
  • 30 म‍िनट बाद त्‍वचा को साफ पानी से धो लें। 

इन 3 तरीकों से मुल्‍तानी म‍िट्टी को एक्‍ने के न‍िशान हटाने के ल‍िए इस्‍तेमाल कर सकते हैं। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें।  

Read Next

संतरे के छिलके से डार्क सर्कल कैसे हटाएं? जानें 3 आसान तरीके

Disclaimer