How To Use Orange Peel To Remove Dark Circle In Hindi: मौजूदा समय में देर रात तक जगना और लंबे समय तक काम करने के कारण, डार्क सर्कल की समस्या ज्यादातर लोगों को होने लगी है। डार्क सर्कल की वजह से चेहरे का लुक खराब नजर आता है और हमेशा थके-थके महसूस होते हैं। अगर डार्क सर्कल खत्म करना है, तो अच्छी नींद लेना बहुत जरूरी है। इसके अलावा, आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी डार्क सर्कल को हटा सकते हैं। इसके लिए, आप संतरे के छिलकों का उपयोग कर सकते हैं। जानें, डार्क सर्कल हटाने के लिए कैसे करें संतरे के छिलकों का उपयोग।
पपीते के साथ (Papaya)
डार्क सर्कल हटाने के लिए संतरे और पपीते को मिक्स करके फेस पैक बनाया जा सकता है। वैसे भी ये दोनों ही फल स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन विकल्प है। आप इन दोनों फल से मिक्सचर तैयार करके, अपने चेहरे पर फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। इन दोनों सामग्री से फेस पैक तैयार करने के लिए आपको चाहिए एक संतरे का छिलका और आधा कप कटा हुआ पपीता। दोनों सामग्री को ग्राइंडर की मदद से पीस लें। आपके सामने फेस पैक तैयार है। इसे मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर करीब आधे घंटे के छोड़ दें। जैसे ही मिश्रण सूख जाए, आप फेस वॉश कर लें। अच्छे रिजल्ट के लिए आपको चाहिए कि चेहरे पर इस फेस पैक को सप्ताह में एक से दो बार लगाएं।
इसे भी पढ़ें: आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के लिए लगाएं नारियल तेल, जल्द दूर होगी समस्या
हल्दी के साथ (Turmeric)
डार्क सर्कल रिमूव करने के लिए दूसरों विकल्प है, संतरे के छिलकों के साथ हल्दी मिक्स करें। इस मिश्रण को तैयार करने के लिए सबसे पहले आप एक संतरे के छिलके को सुखा लें। अब इस सूखे छिलके से एक चम्मच पाउडर निकाल लें। इस पाउडर के साथ चुटकी भर हल्दी और दो चम्मच गुलाब जल मिक्स कर लें। आपके साथ एक बेहतरी फेस पैक तैयार है। इस मिश्रण को चेहरे पर अप्लाई करें। करीब 15 मिनट तक मिश्रण को लगाकर रखें। सूखने पर फेस वॉश कर लें। अच्छे रिजल्ट के लिए संतरे के छिलके से बने इस मिश्रण को आप सप्ताह में दो बार अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाना है तो लाइफस्टाइल में करें ये 5 बदलाव, स्किन पर भी आएगा ग्लो
मुल्तानी मिट्टी के साथ (Multani Mitti)
एक चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर के साथ आप एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और दो चम्मच गुलाब जल मिलाएं। तीनों सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। आपके सामने संतरे का फेस पैक तैयार है। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 से 30 मिनट तक मिश्रण को लगाकर रखें। इसके बाद, फेस वॉश करने से पहले पानी की कुछ बूंदें लेकर चेहरे को स्क्रब करें। दो से तीन मिनट तक इस प्रक्रिया को दोहराएं। इसके बाद फेस वॉश कर लें। अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस मिश्रण को सप्ताह में एक बार रेगुलर बेसिस पर लगाएं।
ऊपर बताए गए सभी तरीके आप आसानी से घर में अप्लाई कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपकी डार्क सर्कल की समस्या में कमी आएगी, बल्कि आपको कई अन्य फायदे भी मिलेंगे, जैसे इन मिश्रण को लगाने से स्किन पोर्स यानी रोम छिद्र खुलेंगे और ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स कम होंगे। इसके अलावा, स्किन मॉइस्चराइज होगी, चेहरे पर निखार आएगा और कील-मुंहासों तथा झुर्रियां कम करने में भी मदद मिलेगी।
image credit: freepik