Doctor Verified

डार्क सर्कल्स कम करने के लिए दूध में जायफल और मुलेठी मिलाकर लगाएं, काले घेरे होंगे दूर

आज के समय में नींद की कमी, तनाव, लंबे समय तक स्क्रीन के सामने काम करने जैसे कारणों से आंखों के नीचे काले घेरे होना एक आम समस्या बन चुकी है। यहां जानिए, डार्क सर्कल्स कम करने के लिए क्या करें?
  • SHARE
  • FOLLOW
डार्क सर्कल्स कम करने के लिए दूध में जायफल और मुलेठी मिलाकर लगाएं, काले घेरे होंगे दूर


आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, अनियमित दिनचर्या, नींद की कमी, तनाव और लगातार स्क्रीन टाइम की वजह से चेहरे पर डार्क सर्कल्स यानी काले घेरे होना एक आम समस्या बन गई है। यह समस्या ना केवल चेहरे की खूबसूरती को कम करती है बल्कि थकान और उम्र से ज्यादा का असर भी दिखाती है। खासकर महिलाएं इस समस्या को छुपाने के लिए कंसीलर, फाउंडेशन और अन्य मेकअप प्रोडक्ट्स का सहारा लेती हैं, लेकिन यह केवल एक अस्थायी उपाय होता है। डार्क सर्कल्स का कारण केवल बाहरी नहीं, बल्कि यह हमारी आंतरिक सेहत का भी संकेत होते हैं। नींद की कमी, पोषण की कमी, मानसिक तनाव, आंखों की थकान, लिवर संबंधी समस्याएं और शरीर में टॉक्सिन का जमा होना इसके प्रमुख कारण माने जाते हैं। इस लेख में नोएडा के सेक्टर-12 में स्थित, अर्चित आयुर्वेदिक क्लिनिक के डॉ. अनंत त्रिपाठी (Dr. Anant Tripathi of Archit Ayurvedic Clinic, Sector 12, Noida) से जानिए, काले घेरे के लिए मुलेठी पाउडर का उपयोग कैसे करें?

काले घेरे के लिए मुलेठी पाउडर का उपयोग कैसे करें? - Which Home Remedy Is Best For Dark Circles

आयुर्वेद के अनुसार, शरीर में वात और पित्त दोष का असंतुलन, नींद की कमी, मानसिक तनाव, अपच और पोषण की कमी जैसे कारणों से आंखों के नीचे कालापन आ जाता है। यह त्वचा के नेचुरल निखार को भी प्रभावित करता है। इसके अलावा, लिवर की कमजोरी और शरीर में टॉक्सिन का जमाव भी एक बड़ा कारण हो सकता है। ऐसे में आयुर्वेद इन दोषों को संतुलित करने के लिए हर्बल उपायों को प्राथमिकता देता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ये नेचुरल होते हैं और इनसे कोई साइड इफेक्ट (Which home remedy is best for dark circles) नहीं होता। ऐसा ही एक घरेलू और असरदार उपाय है, जायफल, दूध और मुलेठी पाउडर का मिश्रण।

इसे भी पढ़ें: क्या धूप में रहने से बढ़ती है काले घेरे की समस्या? एक्सपर्ट से जानें

  • आधा चम्मच मुलेठी पाउडर लें।
  • एक चुटकी जायफल पाउडर मिलाएं।
  • इसमें 2 चम्मच ठंडा दूध डालें और अच्छी तरह मिलाएं जब तक एक स्मूद पेस्ट न बन जाए।

इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं और 15–20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर ताजे पानी से धो लें। यह प्रक्रिया हफ्ते में 2 से 3 बार दोहराएं।

Remedy to reduce dark circles

इसे भी पढ़ें: आंखों के नीचे काले घेरे हटाने में कैसे मददगार है रेटिनॉल? एक्सपर्ट से जानें

फायदे

  • मुलेठी एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है जो त्वचा की रंगत निखारने और दाग-धब्बे हटाने के लिए जानी जाती है। इसमें ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा के पिग्मेंटेशन को कम करते हैं और उसे चमकदार (Can mulethi powder remove dark circles) बनाते हैं। मुलेठी पाउडर के नियमित इस्तेमाल से आंखों के नीचे की त्वचा हल्की होती है और काले घेरे धीरे-धीरे फीके पड़ने लगते हैं।
  • दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो त्वचा को कोमल बनाने और मृत कोशिकाओं यानी डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। ठंडा दूध त्वचा को राहत देता है और सूजन को कम करता है। दूध जायफल और मुलेठी के गुणों को और प्रभावी बनाता है।

आयुर्वेदाचार्य मानते हैं कि घरेलू उपाय तभी असर दिखाते हैं जब उन्हें नियमित रूप से और धैर्यपूर्वक अपनाया जाए। साथ ही, पर्याप्त नींद, सही खानपान और तनाव से दूरी जैसे अन्य उपाय भी जरूरी हैं। साथ ही, आंखों की सुरक्षा के लिए मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन का अधिक उपयोग करने से बचें और हर 20 मिनट में ब्रेक लें।

निष्कर्ष

आंखों के नीचे के काले घेरे केवल सौंदर्य की समस्या नहीं, बल्कि यह शरीर की आंतरिक स्थिति को भी दर्शाते हैं। जायफल, दूध और मुलेठी का यह सरल लेकिन प्रभावी आयुर्वेदिक उपचार न केवल त्वचा को पोषण देता है, बल्कि त्वचा को हेल्दी भी बनाता है।

All Images Credit- Freepik

Read Next

सुबह खाली पेट दही खाना सेफ होता है? जानें आयुर्वेदाचार्य से

Disclaimer