डार्क सर्कल्स कम करने के लिए आलू के रस में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें, जानें इस्तेमाल का तरीका

आलू का रस हमारी स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता है, तो आइए जानते हैं आंखों के नीचे काले घेरे के लिए आलू का रस कैसे लगाएं?
  • SHARE
  • FOLLOW
डार्क सर्कल्स कम करने के लिए आलू के रस में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें, जानें इस्तेमाल का तरीका


आंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरे आपकी खूबसूरती को बिगड़ने का काम करते हैं। कई बार डार्क सर्कल्स के कारण आप बीमार लगने लगते हैं, और आपका चेहरा भी थका-थका महसूस होने लगता है। डार्क सर्कल्स की समस्या सबसे ज्यादा उन लोगों को होती है, जो देर रात तक फोन या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं, तनाव बहुत ज्यादा लेते है, या फिर जिनकी नींद पूरी नहीं हो पाती है। डार्क सर्कल को कम करने करने के लिए महिलाएं महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन आज हम इफ्लुएंसर आकृति भारद्वाज के द्वारा शेयर की गई एक ऐसी होम रेमेडी लेकर आए हैं, जो आंखों के नीचे से काले घेरों को कम करने में मदद कर सकता है। 

डार्क सर्कल के लिए आलू, एलोवेरा, कॉफी जेल रेसिपी - Potato, Aloe Vera, Coffee Gel Recipe For Dark Circles in Hindi 

सामग्री -

  • आलू का रस - 1 चम्मच
  • एलोवेरा जेल - 1 चम्मच
  • कॉफ़ी पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
  • बादाम का तेल - 5, 6 बूँदें
  • विटामिन ई कैप्सूल - 2

क्रीम बनाने और इस्तेमाल करने की विधि - 

  • सबसे पहले कच्चे आलू का रस निकाल लें। 
  • अब इसे एक एयर टाइट छोटी डिब्बी में डालें। 
  • इसमें एलोवेरा जेल, कॉफी पाउडर, बादाम का तेल, विटामिन ई कैप्सूल भी डालकर मिला दें। 
  • सभी सामग्री को एक चिकना पेस्ट बनने तक अच्छी तरह मिलाते रहें। 
  • बस आपके डार्क सर्कल्स के लिए आई जेल तैयार है। 
  • रात को सोने से पहले चेहरे को साफ करें और इस क्रीम को लगाएं। 
  • उंगलियों की मदद से आंखों के नीचे हल्की मालिश करते हुए इस क्रीम को लगाएं। 

डार्क सर्कल्स के लिए इस जेल के फायदे - Benefits of Potato, Aloe Vera, Coffee Gel For Dark Circles in Hindi 

आलू का रस - 

आलू में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट मौजूद होते हैं, जो आंखों के नीचे काले घेरों को हल्का करने में मदद कर सकते हैं। यह जेल पिगमेंटेशन को हल्का करने में भी मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए गुलाब के फूलों का इस्तेमाल कैसे करें? जानें 4 तरीके

एलोवेरा जेल - 

एलोवेरा अपने सुखदायक और मॉइस्चराइजिंग गुणों के लिए जाना जाता है। जेल में इसके इस्तेमाल से आपकी आंखों के नीचे हाइड्रेशन बना रहेगा और ड्राईनेस की समस्या कम होगी। 

कॉफी पाउडर- 

कॉफी में मौजूद कैफीन आंखों के नीचे की सूजन को कम करने और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने में मदद कर सकता है।

बादाम का तेल-

बादाम का तेल विटामिन से भरपूर होता है, जो आंखों के आसपास की नाजुक त्वचा को पोषण देने में मदद करता है और उसे हाइड्रेट करता है। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Akriti Bhardwaj (@theglobalistagirl)

विटामिन ई कैप्सूल जेल -

विटामिन ई कैप्सूस में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद होता है और त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करता है। 

अलग-अलग त्वचा पर ये जेल अलग-अलग तरह से काम कर सकता है, इसलिए ज्यादा मात्रा में इस जेल का इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें, ताकि किसी भी तरह के इंफेक्शन, एलर्जी से आप बच सकें। 

Image Credit : Freepik 

Read Next

डार्क सर्कल्स दूर करने में मदद करेंगे एलोवेरा और खीरा, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer