Honey Eye Mask to Get Rid of Dark Circles : आजकल आंखों के नीचे काले घेरे यानी की डार्क सर्कल्स की समस्या आम हो गई है। घंटों तक मोबाइल चलाना, लैपटॉप का इस्तेमाल और रात को देर तक जागने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे हो ही जाते हैं। काले घेरे न सिर्फ आंखों को बेरंग कर देते हैं, बल्कि चेहरे की खूबसूरती में भी दाग लगाते हैं। डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह की क्रीम, पैक और ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट को बनाने के लिए केमिकल्स का इस्तेमाल होता है। केमिकल्स न सिर्फ आंखों के आसपास की स्किन को खराब करते हैं, बल्कि डार्क सर्कल्स के अलावा कई और स्किन प्रॉब्लम का कारण भी बन सकते हैं।
बच्चे के जन्म के बाद मेरे चेहरे पर भी काफी ज्यादा डार्क सर्कल्स हो गए हैं। फ्रेंड्स और फैमिली से मिली एडवाइज के बाद मैंने भी तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया है, लेकिन उसका रिजल्ट जीरो ही मिला है। मेरी ही तरह अगर आप भी डार्क सर्कल की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं, तो शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद में मौजूद विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को मुलायम बनाते हैं। स्किन केयर रूटीन में शहद को शामिल किया जाए, तो यह डार्क सर्कल (How To Use Honey For Dark Circles) के साथ-साथ चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने और त्वचा की रंगत को भी निखारने में मदद करते हैं। आज इस लेख में हम आपको डार्क सर्कल्स कम करने के लिए शहद के 3 आई मास्क के बारे बताने जा रहे हैं। इन आई मास्क को आप कुछ ही चीजें मिलाकर घर पर तैयार कर सकते हैं और डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकते हैं।
1. शहद और नींबू का आई मास्क- Honey and Lemon Eye Mask Benefits
डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए शहद और नींबू का आई मास्क बहुत अच्छा होता है। नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड डार्क सर्कल को कम करने में मदद करते हैं। इस आई मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच नींबू का रस लें। नींबू के रस में 1 चम्मच शहद को मिला लें। इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। जब ये मास्क हल्का सूख जाए, तो सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए पानी से इसे धो लें।
टॉप स्टोरीज़
2. शहद और टमाटर का आई मास्क- Honey and Tomato Eye Mask
शहद और टमाटर का आई मास्क आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे को ठीक करने में मददगार होता है। मेरी तरह जिन महिलाओं को डिलीवरी के बाद डार्क सर्कल्स की प्रॉब्लम हुई है, उनके लिए यह आई मास्क बहुत फायदेमंद है। इसे बनाने के लिए 1 चम्मच टमाटर का गूदा, कटोरी में निकाल लें। टमाटर के गूदे में 1 चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। मसाज करने के बाद पेस्ट को आंखों पर यूं ही लगा रहने दें। 10 से 12 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ेंः खरबूजे और गुलाब जल का कंडीशनर लाएगा बालों में चमक, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका
3. शहद और हल्दी का आई मास्क- Honey and Turmeric Eye Mask
देर तक मोबाइल और स्क्रीन देखने की वजह से जिन लोगों को डार्क सर्कल्स की प्रॉब्लम हो गई है, उनके लिए शहद और हल्दी का आई मास्क बेस्ट है। हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन की रंगत को निखारने में मदद करते हैं। इस आई मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच शहद लें। शहद में 1 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच गुलाब जल मिला लें। इस पेस्ट के आंखों के नीचे लगाएं और 2 से 3 मिनट के लिए छोड़ दें। जब पेस्ट सूख जाए, तो सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए इसे क्लीन करें।
इसे भी पढ़ेंः क्या लहसुन खाने से वाकई त्वचा पर निखार आता है? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें
नोट: ऊपर बताए गए शहद के सभी आई मास्क मेरे द्वारा अपनाए गए हैं। अगर आपको आई मास्क में बताई गई किसी सामग्री से एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल न करें। त्वचा पर किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको किसी तरह की खुजली, जलन या सूखापन महसूस होता है, तो उसका इस्तेमाल न करें।
All Image Credit: Freepik.com