आजकल लोग अपने काम में इतने बिजी रहते हैं कि उनके पास अपनी खुद की सेहत का ख्याल रखने का समय नहीं होता। लोग घंटों तक लैपटॉप पर ऑफिस में काम करते हैं और बाकी टाइम मोबाइल या टीवी देखने में बिजी रहते हैं, जिसका बुरा असर सेहत पर देखने को मिलता है। लोग देर रात तक जगते हैं और सुबह फिर ऑफिस पहुंचने की जल्दी में उठ जाते हैं, ऐसे में नींद की कमी के कारण कई लोगों को डार्क सर्कल यानी आंखों के नीचे काले घेरे होने की समस्या हो जाती है। डार्क सर्कल चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं, ऐसे में आप डार्क सर्कल दूर करने के लिए घरेलू उपाय (how to remove dark circles at home naturally) आजमा सकते हैं। इस लेख में हम आपको डार्क सर्कल दूर करने के लिए टमाटर का इस्तेमाल बताने वाले हैं।
डार्क सर्कल्स के लिए टमाटर का उपयोग कैसे करें? - How To Use Tomato For Dark Circles In Hindi
टमाटर लाइकोपीन एंटीऑक्सीडेंट का एक अच्छा सोर्स है, जो आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल (Dark cirles) को कम करने में आपकी मदद कर सकता है। विटामिन C और विटामिन A से भरपूर टमाटर त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: स्टडी : डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण बनेगी डार्क टी, जानें क्या कहती है नई स्टडी
1- डार्क सर्कल दूर करने के लिए आप पके हुए टमाटर को कद्दूकस करें और फिर टमाटर (Tomato) के गूदे को अपनी आंखों के नीचे कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए रखें और फिर समय पूरा होने पर ताजे पानी से साफ करें। बेहतर रिजल्ट के लिए इसका आप रोजाना इस्तेमाल करें।
2- आंखों के नीचे के काले घेरे कम करने के लिए आप टमाटर के स्लाइस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप टमाटर की स्लाइस से आंखों के नीचे हल्की मसाज करें और फिर जब इसका रस सूख जाए तो साफ कर लें। रोजाना टमाटर स्लाइस का इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल कम हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए गुलाब के फूलों का इस्तेमाल कैसे करें? जानें 4 तरीके
3- डार्क सर्कल दूर करने के लिए आलू के साथ भी आप टमाटर का रस मिक्स करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको 1 आलू को कद्दूकर करके इसका रस निकालना होगा। आलू के 1 चम्मच रस के साथ टमाटर का 1 चम्मच रस मिलाएं और फिर रुई की मदद से इसे अपनी आंखों के नीचें लगाएं। 20 से 30 मिनट के बाद चेहरा साफ करे लें।
4- आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए आप टमाटर-एलोवेरा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच ताजे एलोवेरा जेल में 1 चम्मच कद्दूकस किया हुआ टमाटर मिलाएं और फिर इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं। इसके इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट होगी और डार्क सर्कल्स भी कम हो सकते हैं।
5- नींबू और टमाटर दोनों की चेहरे पर नेचुरल ब्लीच (Natural Bleach) की तरह काम करते हैं। आप टमाटर के गूदे में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर भी आंखों के नीचे काले घेरों पर लगा सकते हैं। टमाटर-नींबू के इस पैक को आप सूखने तक लगा रहने दें और फिर ताजे पानी से साफ करें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 3 बार इसका इस्तेमाल जरूर करें।
आंखों के नीचे के काले घेरे कम करने के लिए टमाटर का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।