Tomato Juice to Remove Dark Circles: आंखों के नीचे के काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देते हैं। डार्क सर्कल्स दिखने में बेहद भद्दे लगते हैं। तनाव, खराब लाइफस्टाइल और देर रात तक जागने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे हो सकते हैं। डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग अंडरआई क्रीम्स आदि इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं, कुछ लोग तो डार्क सर्कल्स से निजात पाने के लिए तरह-तरह के ट्रीटमेंट भी लेते हैं। वहीं, कुछ लोग काले घेरों को मिटाने के लिए घरेलू उपायों को आजमाते हैं। आप काले घेरे मिटाने के लिए खीरा, टमाटर, एलोवेरा जैसे घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं। 25 वर्षीय अंशु गुप्ता के आंखों के नीचे भी काले घेरे हो गए थे। इन काले घेरों को मिटाने के लिए अंशु ने टमाटर का इस्तेमाल किया। टमाटर के रस का इस्तेमाल करने से अंशु को काले घेरों से काफी आराम मिला। ओन्लीमायहेल्थ के 'Skin Care Diaries' सीरीज में आज हम आपको अंशु ने डार्क सर्कल्स से कैसे छुटकारा पायाग, इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
डार्क सर्कल्स से थी परेशान
अंशु बताती हैं, “मैं बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रही हूं। मैं देर रात तक पढ़ाई करती हूं। रात के समय ज्यादा देर तक पढ़ाई करने की वजह से मेरे आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स की समस्या हो गई थी। इसके अलावा, मुझे कभी-कभी स्ट्रेस भी बना रहता है। इनकी वजह से मुझे आंखों के नीचे काले घेरे हो गए। काले घेरों से छुटकारा पाने के लिए मैंने कई उपाय आजमाए। मैं लगभग 1-2 सालों तक काले घेरों से परेशान रही थी। इनसे छुटकारा पाने के लिए मैंने फेशियल और डी-टैन जैसे ट्रीटमेंल लेती थी। लेकिन, इनसे कोई फायदा नहीं मिलता था। फिर, डार्क सर्कल्स से निजात पाने के लिए मैंने टमाटर के रस का इस्तेमाल किया।”
इसे भी पढ़ें- Skin Care Diaries: दाग-धब्बे मिटाने के लिए श्रेया ने आजमाया नानी का बताया यह खास नुस्खा, आप भी करें ट्राई
रोज रात को लगाती थी टमाटर का रस
अंशु बताती हैं, “मैं डार्क सर्कल्स से काफी परेशान थी। डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए मैं रोज रात को टमाटर का रस लगाती थी। टमाटर का रस लगाने से मुझे काफी फर्क देखने को मिला। जब मैं टमाटर के रस का इस्तेमाल करना शुरू किया, तो कुछ ही दिनों में फर्क देखने को मिलने लगा। लेकिन, शुरुआत में मुझे टमाटर का रस लगाने के बाद थोड़ी इरिटेशन होती थी। लेकिन, फिर धीरे-धीरे समस्या में आराम मिला। 1-2 महीने तक टमाटर के रस का इस्तेमाल करने से आंखों के काले घेरों से पूरी तरह से निजात मिल गया। लेकिन मैं आज भी कभी-कभी टमाटर का रस अप्लाई कर देती हूं, जिससे डार्क सर्कल्स दोबारा न हो जाए।”
डार्क सर्कल्स पर टमाटर का रस कैसे लगाएं?- How to Apply Tomato Juice on Dark Circles in Hindi
- इसके लिए आप टमाटर का जूस निकालें।
- इसे अपने चेहरे और आंखों के नीचे लगाएं।
- आप हल्के हाथों से त्वचा की मालिश भी कर सकते हैं।
- फिर 10-15 मिनट बाद त्वचा को अच्छी तरह से साफ कर लें।

डार्क सर्कल्स हटाने में टमाटर का रस कैसे फायदेमंद है?- How Tomato Juice Beneficial to Remove Dark Circles in Hindi
टमाटर का रस डार्क सर्कल्स और काले घेरों को मिटाने में असरदार होता है। दरअसल, टमाटर के रस में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो काले घेरों को हल्का करने में मदद करते हैं। अगर आपके आंखों के नीचे काले घेरे हो गए हैं, तो आप टमाटर के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
टमाटर के रस में फाइटोकेमिकल्स पाए जाते हैं, जो त्वचा की झुर्रियों को मिटाने में मदद करता है। डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए टमाटर एक अच्छा उपाय है। टमाटर लगाने से त्वचा मुलायम और कोमल भी बनती है।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आप भी हमारे साथ अपने घर में आजमाए हुए नुस्खों से जुड़े किस्से शेयर कर सकते हैं। ओनलीमायहेल्थ टीम से फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।