आंखों के नीचे काले घेरे पड़ते हैं तो पूरे चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है। आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों यानी डार्क सर्कल को छिपाने के लिए लोग कंसीलर जैसे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो कि स्किन के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। मेकअप प्रोडक्ट्स को बनाने में कई तरह के केमिकल्स का उपयोग किया जाता है, ऐसे में इनके इस्तेमाल से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों को छिपाने के बजाय इन्हें कम करने के लिए घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं। इस लेख में नोएडा के स्टूडियो 25 ब्यूटी पार्लर की ब्यूटीशियन पूजा आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों यानी डार्क सर्कल्स (How do you get rid of dark circles under your eyes) को कम करने के लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे बता रही हैं, जिनको अपनाने से लाभ मिल सकता है।
आंखों के नीचे काले घेरे हमेशा के लिए कैसे हटाएं? - Best Home Remedy For Under Eye Dark Circles
1. दही - Curd
दही न सिर्फ पेट से जुड़ी समस्याओं को कम करने में सहायक होता है बल्कि इसके इस्तेमाल से स्किन भी बेहतर हो सकती है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड और प्रोबायोटिक्स आपकी त्वचा को रिपेयर करने में मदद करते हैं। डार्क सर्कल कम करने के लिए दही को एक मलमल के कपड़े में बांधकर 1 घंटे के लिए टांग कर रखें। समय पूरा होने पर आप देखेंगे कि दही से पानी निकल चुका है। इस दही को आंखों के नीचे काले घेरों पर लगाएं। 15-20 मिनट के बाद ताजे पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए इसे हफ्ते में कम से कम तीन बार लगाएं।
इसे भी पढ़ें: मुंहासे दूर करने के लिए पिएं ये 3 जूस, जानें रेसिपी और फायदे
2. कॉफी और हल्दी - Coffee And Turmeric
आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों को कम करने के लिए कॉफी और हल्दी का प्रयोग भी कारगर साबित हो सकता है। कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और हल्दी के एंटीबैक्टीरियल गुण आपकी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। एक छोटी कटोरी में एक चौथाई चम्मच कॉफी पाउडर में 2 चुटकी हल्दी डालें और फिर गुलाबजल की मदद से पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को आंखों के नीचे काले घेरों पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए रखें। समय पूरा होने पर ताजे पानी से साफ करें।
इसे भी पढ़ें: ऑफिस में काम के दौरान आंखों की देखभाल करने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स, आंखों की रोशनी नहीं होगी कम
3. शहद और नींबू - Honey And Lemon
शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और नींबू का विटामिन C आपकी त्वचा को निखारते हैं और काले घेरों को कम करने में मदद करते हैं। एक छोटी कटोरी में एक चम्मच शहद के साथ आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को आंखों के नीचे काले घेरों पर लगाएं और 15-20 मिनट के बाद धो लें। हफ्ते में दो-तीन बार इसका उपयोग करें, आपको फायदा दिखने लगेगा।
ये सभी घरेलू उपाय आंखों के नीचे के काले घेरों को कम करने में सहायक हो सकते हैं। ध्यान दें कि इनका प्रयोग करते समय किसी भी तरह की जलन या एलर्जी महसूस हो, तो तुरंत इसे साफ कर दें और डॉक्टर से परामर्श करें।
All Images Credit- Freepik