Nani ke Nuskhe for Pigmentation in Hindi: हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती है। लेकिन सभी लड़कियों को मनचाही त्वचा मिल पाना काफी मुश्किल होता है। खासकर, आज के समय में लोगों को खराब खान-पान, लाइफस्टाइल और तनाव की वजह से कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कोई दाग-धब्बों से परेशान हैं, तो किसी के चेहरे पर मुंहासे नजर आते हैं। इतना ही नहीं, कुछ लड़कियां तो चेहरे की ड्राईनेस और रेडनेस से भी परेशान रहती है। ऐसे में त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अधिकतर लड़कियां स्किन केयर ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं। हालांकि, कुछ लड़कियां आज भी घरेलू नुस्खों को प्राथमिकता देती है। कानपुर की रहने वाली 27 वर्षीय श्रेया भी घरेलू नुस्खों पर भरोसा करती हैं। दरअसल, श्रेया के चेहरे और गर्दन पर पिग्मेंटेशन (Pigmentation on Face) हो रखी थी, जिसकी वजह से वह काफी परेशान रहती थीं। उन्होंने पिग्मेंटेशन से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर से भी कंसल्ट किया, लेकिन उन्हें घरेलू नुस्खों से ही अपनी त्वचा पर फर्क देखने को मिला।
आपको बता दें कि ओन्लीमायहेल्थ ने जून 2024 से 'Skin Care Diaries' स्पेशल सीरीज शुरू की है, जिसमें आपको इन्फ्लुएंसर्स के स्किन केयर रूटीन के बारे में जानने को मिलेगा। इस सीरीज में हम आपको दादी-नानी के नुस्खों, लेखकों और पाठकों द्वारा ट्राई किए गए रेमेडीज के बारे में भी बताते रहेंगे। आज इस सीरीज में हम आपको श्रेया ने दाग-धब्बों से कैसे छुटकारा पाया, इसे बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं-
दाग-धब्बे मिटाने के लिए आजमाया नानी का नुस्खा
श्रेया बताती हैं, 'मेरे चेहरे और गर्दन पर काफी पिग्मेंटेशन (दाग-धब्बे) हो गई थी। मैंने इसके लिए डॉक्टर से कंसल्ट किया, तो उन्होंने लेजर ट्रीटमेंट करवाने की सलाह दी। हालांकि, यह भी बताया कि लेजर से शत प्रतिशत रिजल्ट मिलना काफी मुश्किल है। साथ ही, यह एक लंबा प्रोसेस होता है। इसकी वजह से मैं काफी परेशान रहने लगी थी। मुझे दाग-धब्बे हटाने थे, लेकिन इसके लिए कोई उपाय समझ नहीं आ रहा था। ऐसे में एक दिन मेरी नानी ने मुझे आलू का घरेलू नुस्खा बताया, जिसकी मदद से मेरे चेहरे और गर्दन के दाग-धब्बे काफी हद तक हल्के हो गए।'
नानी ने बताया था आलू का खास नुस्खा
श्रेया बताती हैं, 'मेरी नानी ने आलू का एक ऐसा नुस्खा शेयर (Nani ke Nuskhe) किया, जब से मैं इस उपाय को आजमा रही हूं, मुझे काफी फर्क देखने को मिला है। नानी ने दाग-धब्बे हटाने के लिए आलू, टमाटर और बेसन को एक साथ मिक्स करके लगाने की सलाह दी थी। मैं इस पेस्ट का उपयोग काफी लंबे समय से कर रही हूं। मैं रोजाना आलू, टमाटर और बेसन पेस्ट अपने चेहरे और गर्दन पर लगाती हूं। इससे मेरे चेहरे के दाग-धब्बे काफी हद तक रिमूव हुए।'
इसे भी पढ़ें- Besan for Skin: बेसन के साथ मिलाकर चेहरे पर न लगाएं ये 3 चीजें, वरना त्वचा को हो सकता है नुकसान
त्वचा पर आलू, टमाटर और बेसन का पेस्ट कैसे लगाएं?
- इसके लिए आप आलू को कद्दूकस कर लें। फिर इसका रस निकाल लें।
- अब आप टमाटर को मैश करें। इसमें बेसन भी मिलाएं।
- इसके बाद आप इस पेस्ट को अपने दाग-धब्बों पर अप्लाई कर सकते हैं।
- 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें।
- आप रोजाना इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं।
मम्मी ने दी जूस पीने की सलाह
श्रेया बताती हैं, 'मेरी शादी होने वाली थी। मैं त्वचा के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए नानी का बताया नुस्खा आजमा रही थी। इसी के साथ मेरी मम्मी ने मुझे डाइट पर ध्यान देने को भी कहा। मेरी मम्मी ने मुझे जूस पीने की सलाह दी। जूस सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं, त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। तब से मैं रोज सुबह सेब और आंवले का जूस (Apple Amla Juice) पीती हूं। हालांकि, मेरे चेहरे और गर्दन के दाग अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए है, लेकिन त्वचा की रंगत में थोड़ा सुधार हुआ है।'
इसे भी पढ़ें- क्या चेहरे पर रोजाना बेसन और हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें
चेहरे के मस्सों को हटाने के लिए इस्तेमाल किया अदरक
श्रेया बताती हैं, 'मेरे चेहरे पर सिर्फ पिग्मेंटेशन ही नहीं, मस्से भी काफी थे। मस्से हटाने के लिए मैंने कई उपाय आजमाए, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। फिर मेरी ताई जी ने मुझे अदरक का एक उपाय बताया, जिसका उपयोग करने से मेरी यह समस्या दूर हुई। इसके लिए मैंने सूखे अदरक का टुकड़ा लिया, फिर इसे चेहरे पर रगड़ा और पानी से साफ किया। कुछ दिनों तक रोजाना इस उपाय को आजमाने से मुझे मस्सों की समस्या से काफी राहत मिली।'
नानी, मम्मी और ताई के इन नुस्खों के बारे में श्रेया ने कहा कि भले ही हम काफी एडवांस हो गए हैं, लेकिन हम चाहें तो आज भी अपनी समस्याओं का इलाज करने के लिए घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं। घरेलू नुस्खे, हमारी त्वचा संबंधी कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आप भी हमारे साथ अपने घर में आजमाए हुए नुस्खों से जुड़े किस्से शेयर कर सकते हैं। ओनलीमायहेल्थ टीम से फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।