Rice Paste Remedy to Remove Blackheads: ब्लैकहेड्स त्वचा की एक आम समस्या है। इससे कई अधिकतर लोग परेशान रहते हैं। आपको बता दें कि ब्लैकहेड्स, छोटे-छोटे काले दाने होते हैं, जो आमतौर पर चेहरे, नाक, ठुड्डी और माथे पर दिखाई देते हैं। दरअसल, जब त्वचा के पोर्स में तेल, गंदगी और डेड स्किन सेल्स जमा हो जाती है, तो इससे ब्लैकहेड्स बनने लगते हैं। ब्लैकहेड्स त्वचा की खूबसूरती को खराब कर सकते हैं। ऐसे में इन्हें त्वचा से निकालना बहुत जरूरी होता है। अक्सर लोग ब्लैकहेड्स निकालने के लिए मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कुछ लोगों को इन प्रोडक्ट्स से नुकसान पहुंच सकता है। अगर आपको भी केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से त्वचा पर रैशेज जैसी समस्याएं हो जाती हैं, तो आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। दिल्ली में रहने वाले शिल्पा सिरवाल भी घरेलू नुस्खों पर ज्यादा भरोसा करती हैं। दरअसल, शिल्पा के नाक और इसके आस-पास जिद्दी ब्लैकहेड्स हो गए थे, जिसकी वजह से वह काफी परेशान रहने लगी थीं। ऐसे में उन्होंने ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे को अपनाया और इससे उन्हें काफी फर्क देखने को मिला।
आपको बता दें कि ओन्लीमायहेल्थ ने जून 2023 से 'Skin Care Diaries' स्पेशल सीरीज शुरू की है, जिसमें आपको इन्फ्लुएंसर्स के स्किन केयर रूटीन के बारे में जानने को मिलेगा। इस सीरीज में हम आपको दादी-नानी के नुस्खों, लेखकों और पाठकों द्वारा ट्राई किए गए रेमेडीज के बारे में भी बताते रहेंगे। आज इस सीरीज में हम आपको श्रेया ने दाग-धब्बों से कैसे छुटकारा पाया, इसे बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं-
हफ्ते में एक दिन लगाती हूं चावल का पेस्ट
शिल्पा बताती हैं, 'मैं ब्लैकहेड्स से काफी परेशान थी। मैंने इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई उपाय अपनाएं। लेकिन फिर मैंने चावल के पेस्ट का इस्तेमाल किया। चावल का आटा, त्वचा की कई समस्याओं से निजात दिलाता है। मैंने भी ब्लैकहेड्स से निजात पाने के लिए चावल के पेस्ट का ही उपयोग किया। चावल का पेस्ट लगाने से मेरे नाक के आस-पास की सारी ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स रिमूव हो गई।'
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं चावल के आटे और दूध से बना फेस मास्क, स्किन को मिलेंगे कई फायदे
चेहरे पर चावल का पेस्ट कैसे लगाएं?- How to Apply Rice Paste on Face in Hindi
- इसके लिए आप चावल को रातभर के लिए भिगोकर रखें।
- फिर सुबह चावल को अच्छी तरह से पीस लें।
- इस बारीक पेस्ट को अपने नाक और उसके आस-पास लगाएं।
- फिर हल्के हाथों से पेस्ट को धीरे-धीरे स्क्रब करें।
- इसके बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।
चेहरे पर चावल का पेस्ट लगाने के फायदे- Rice Paste Benefits in Hindi
- चेहरे पर चावल का पेस्ट लगाने से स्किन ग्लोइंग बनती है। यह त्वचा पर निखार लाता है।
- चावल का पेस्ट त्वचा के ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को निकालने में सहायक होता है।
- आप चेहरे को मॉइश्चराइज करने के लिए चावल के पेस्ट को अप्लाई कर सकते हैं। यह त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है।
- अगर चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, तो भी इस पेस्ट का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है।
- एजिंग के लक्षणों को कम करने के लिए चावल के पेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह झुर्रियों और फाइन लाइंस को रिमूव करने में मदद करता है।
- चावल का पेस्ट त्वचा को टैनिंग आदि से बचाता है। यह सन टैन से भी छुटकारा दिलाता है।
- त्वचा की रंगत में सुधार करने के लिए भी आप इस पेस्ट को अप्लाई कर सकते हैं।
- यह स्किन टाइटनिंग में बेहद असरदार होता है। इससे त्वचा पर कसाव आता है।
ब्लैकहेड्स एक आम समस्या है, इसे घरेलू उपायों से ठीक किया जा सकता है। घरेलू नुस्खे, हमारी त्वचा संबंधी कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आप भी हमारे साथ अपने घर में आजमाए हुए नुस्खों से जुड़े किस्से शेयर कर सकते हैं। ओनलीमायहेल्थ टीम से फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।