ब्लैकहेड्स और झाइयां त्वचा से जुड़ी एक आम समस्या है, जो लोगों के बीच आपको शर्मिंदा कर सकती है। इसके लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं, लेकिन कई बार यह समस्या फिर भी ठीक नहीं होती है। आजकल इस समस्या को ठीक करने के लिए Q switched Laser की एक नई तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में जाने माने डर्मेटोलॉजिस्ट अंकुर सरीन ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने ब्लैकहेड्स और झाइयां हटाने के लिए Q switched Laser थेरेपी के बारे में बात की है
क्या है Q switched Laser?
क्यू-स्विच्ड लेजर एक प्रकार की ऐसी प्रक्रिया है, जो आमतौर पर निशान, झुर्रियों और मुहासों आदि को कम करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। इस प्रक्रिया के जरिए त्वचा पर इलेक्ट्रॉनिक थेरेपी दी जाती है, जिससे एक्ने, स्कार्स, और ब्लैकहेड्स हटाने के साथ ही साथ फंगल इंफेक्शन या को कम करने के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। इस थेरेपी की मदद से सन डैमेज प्लाजमा, पिगमेंटेशन आदि को भी कम किया जाता है। इस मशीन के जरिए त्वचा से मेलानिन को हटाया जाता है।
View this post on Instagram
कैसे काम करता है क्यू-स्विच्ड लेजर?
डॉ. अंकुर सरीन के मुताबिक क्यू-स्विच्ड लेजर मशीन के जरिए त्वचा पर इलेक्ट्रॉनिक वेव दी जाती है, जिससे त्वचा का मेलानिन हटता है। साथ ही होठों और त्वचा की पिगमेंटेशन भी कम होती है, जिससे चेहरे की चमड़ी साफ होती है और त्वचा पर प्राकृतिक रूप से ग्लो आता है। टैटू, हाइपरपिगमेंटेशन या फिर डार्क सर्कल आदि को दूर करने के लिए भी इस प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है।
इसे भी पढ़ें - सर्दियों में स्किन पर इस्तेमाल करें ये 5 होममेड स्क्रब, जानें घर पर बनाने का तरीका
ब्लैकहेड्स और झुर्रियां कम करने के तरीके
- चेहरे पर पड़े ब्लैकहेड्स और झुर्रियां कम करने के लिए आप त्वचा पर एलोवेरा के फ्रेश जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके लिए आप किसी तेल से त्वचा की मसाज कर सकते हैं।
- ब्लैकहेड्स और झुर्रियां कम करने के लिए आपको हेल्दी डाइट लेनी चाहिए। इसके लिए आपको विटामिन और मिनरल से भरपूर डाइट लेनी चाहिए।
- इसके लिए आपको पर्याप्त मात्रा में पानी भी पीना चाहिए।