
Home Remedies To Remove Blackheads From Nose In Hindi: नाक पर होने वाले ब्लैकहेड्स न सिर्फ आपकी खूबसूरती को कम करते हैं, बल्कि स्किन को भी कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं। ब्लैकहेड्स हमारी स्किन पर छोटे और काले धब्बों की तरह नजर आते हैं। ये धूल-मिट्टी और गंदगी के कारण त्वचा के रोम छिद्रों के बंद हो जाने के कारण हो जाते हैं। नाक पर जमा जिद्दी ब्लैकहेड्स को हटाना काफी मुश्किल होता है क्योंकि यह जड़ से त्वचा से जुड़े होते हैं। हालांकि, कुछ घरेलू उपायों की मदद से इनसे छुटकारा पाया जा सकता है। आज इस लेख में हम आपको नाक के ब्लैकहेड्स हटाने के कुछ आसान घरेलू उपाय बता रहे हैं -
नाक के ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय - Home Remedies To Remove Blackheads From Nose In Hindi
बेकिंग सोडा
नाक के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में दो चम्मच पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपनी नाक पर लगाएं और 10 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। बेकिंग सोडा त्वचा पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल और ब्लैकहेड्स को हटाने में मदद कर सकता है।
शहद
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए शहद का प्रयोग काफी फायदेमंद माना जाता है। शहद त्वचा पर जमा गंदगी और डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा पर बैक्टीरिया को पनपने से रोकते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए एक चम्मच शहद लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपनी नाक पर लगाएं। 10 से 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। आप सप्ताह में दो से तीन बार इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं।
ओट्स
ओट्स त्वचा के लिए नैचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है। यह स्किन पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल और डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में कारगर साबित होता है। इसका प्रयोग करने के लिए एक चम्मच ओटमील में गुलाब जल की कुछ बूंदे मिलाएं। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली त्वचा पर लगाएं और करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद सादे पानी से धो दें।
इसे भी पढ़ें: नाक पर नजर आ रहे हैं दाने, तो इन 5 घरेलू उपाय से करें इलाज
चावल का आटा और एलोवेरा जेल
नाक के ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए आप एलोवेरा जेल और चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच चावल का आटा लें। इसमें आधा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपनी नाक पर लगाएं और सूखने दें। जब यह सूख जाए, तो इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए हटा दें। चावल का आटा त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। इससे ब्लैकहेड्स आसानी से निकल जाएंगे।
टमाटर
नाक पर जमा ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल बेहद कारगर माना जाता है। इसके लिए टमाटर के पल्प को प्रभावित हिस्से पर लगाएं और सूखने दें। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। इस उपाय को आप सप्ताह में दो से तीन बार कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: नाक छिदवाने के बाद पक जाए तो इन 5 घरेलू उपायों से पाए राहत
नाक के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए आप इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या कोई एलर्जी है, तो प्रयोग करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।