उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड का कहर जारी है और इसके साथ ही स्किन से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ रही हैं। इस मौसम में अगर आप अपने चेहरे की त्वचा का ख्याल नहीं रखेंगे तो इससे की तरह की समस्याएं हो सकती हैं। ठंड के मौसम में ड्राई स्किन के अलावा लोग ब्लैकहेड्स से भी परेशान रहते हैं। ब्लैकहेड्स की समस्या का सामना करने के लिए कुछ घरेलू उपाय हैं, जो आपकी त्वचा को सुंदर और स्वस्थ बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। इस लेख में नोएडा के सेक्टर 51 में स्थित स्टूडियो 25 सैलून की ब्यूटीशियन पूजा, ब्लैकहेड्स से बचने के घरेलू उपाय (How to get rid of blackheads in the winter) बता रही हैं, जिन्हें अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
सर्दियों में नाक के आस-पास ब्लैकहेड्स होने का कारण - Causes Of Blackheads On Nose In Winter In Hindi
- सर्दियों के मौसम में जब चेहरे के रोम छिद्र ऑयल और त्वचा की मृत कोशिकाओं से बंद हो जाते हैं, तो पिंपल्स, व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स होने लगते हैं।
- कई बार ब्लैकहेड्स के साथ स्किन के अंदर छोटी-छोटी गांठें भी बन जाती हैं, जिनमें दर्द होता है।
- सर्दियों में जब त्वचा शुष्क यानी रूखी हो जाती है, तो शरीर अक्सर अधिक सीबम का उत्पादन करता है।
- ऐसे में अगर आपकी स्किन साफ नहीं होगी तो ज्यादा सीबम के कारण भी ब्लैकहेड्स होने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में स्किन पर इस्तेमाल करें ये 5 होममेड स्क्रब, जानें घर पर बनाने का तरीका
ब्लैकहेड्स दूर करने के घरेलू उपाय - Home Remedies To Remove Blackheads
1. सर्दियों के मौसम में ब्लैकहेड्स दूर करने के लिए आप दही के साथ हल्दी का पैक लगा सकते हैं। इससे आपकी स्किन को पोषण भी मिलेगा और ब्लैकहेड्स की समस्या कम होगी। इसे बनाने के लिए 1 चम्मच गाढ़े दही में 2 चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें और फिर इसे अपनी नाक के आस-पास लगाएं। जब दही और हल्दी का पेस्ट सूख जाए तो हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे साफ करें।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए इन 3 तरीकों से करें पपीते का इस्तेमाल, मुलायम बनेगी स्किन
2. शहद के साथ आप आटे के चोकर को मिलाकर ब्लैकहेड्स के ऊपर स्क्रब की तरह रगड़ें। इस मिश्रण के इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स के साथ डेड स्किन भी निकल जाएगी। जिससे चेहरा खिला-खिला नजर आएगा।
3. ब्लैकहेड्स निकालने के लिए अंडे का सफेद भाग भी कारगर साबित होता है। अंडे के सफेद भाग को अपने चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं और सूखने पर चेहरा साफ करें। इससे रोम छिद्र बंद होंगे और ब्लैकहेड्स की समस्या कम होगी।
4. ब्राउन शुगर के साथ नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ने से ब्लैकहेड्स दूर हो सकते हैं। आप ब्राउन शुगर की जगह पर शहद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। सर्दियों के मौसम में स्किन के लिए शहद फायदेमंद साबित होता है।
5. ब्लैकहेड्स से बचने के लिए हफ्ते में कम से कम 1 बार चेहरे को स्क्रब जरूर करें और स्टीम लेने के बाद फेस पैक लगाएं।
इन घरेलू उपायों को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट करें, इनके नियमित इस्तेमाल से आप सर्दियों के मौसम में ब्लैकहेड्स से बच सकते हैं और त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रख सकते हैं। यदि समस्या बनी रहती है, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
All Images Credit- Freepik