Doctor Verified

क्या क्ले मास्क लगाने से ब्लैक हेड्स कम होते हैं? जानें एक्सपर्ट से

ब्लैक हेड्स कम करने के लिए कुछ लोग चेहरे पर क्ले मास्क लगाते हैं। लेकिन क्या क्ले मास्क लगाने से ब्लैक हेड्स कम होते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या क्ले मास्क लगाने से ब्लैक हेड्स कम होते हैं? जानें एक्सपर्ट से


Clay Mask For Blackheads: ग्लोइंग और हेल्दी स्किन आखिर किसे पसंद नहीं होती है। लेकिन पॉल्यूशन और खराब लाइफस्टाइल के कारण हर किसी को स्किन प्रॉब्लम हो जाती हैं। इसके अलावा, बिजी लाइफस्टाइल होने के कारण भी लोग स्किन केयर पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। इस कारण त्वचा संबंधित समस्याएं होने लगती हैं। त्वचा से जुड़ी समस्याओं में ब्लैक हेड्स की समस्या भी शामिल है। ये नाक के आसपास काले और तैलीय कील होते हैं, जो नाक से चिपके रहते हैं। वैसे तो ब्लैक हेड्स होने के हर किसी के कारण अलग होते हैं। लेकिन अधिकतर मामलों में स्किन पोर्स में गंदगी जमने के कारण यह समस्या होती है। अगर समय रहते इन्हें कंट्रोल न किया जाए, तो यह त्वचा का निखार भी कम करने लगते हैं। कई लोग ब्लैक हेड्स हटाने के लिए चेहरे पर क्ले मास्क लगाते हैं। लेकिन ब्लैक हेड्स हटाने के लिए क्ले मास्क वाकई असरदार होते हैं या यह महज मिथक है। इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि फरीदाबाद के अमृता हॉस्पिटल डर्मेटोलॉजी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ मोलिशा भंडारी से।

01 - 2025-01-16T182549.806

क्या क्ले मास्क लगाने से ब्लैक हेड्स कम होते हैं? Does Clay Mask Reduce Blackheads

एक्सपर्ट के मुताबिक क्ले मास्क ब्लैक हेड्स कंट्रोल करने में असरदार होते हैं। लेकिन इनसे ब्लैक हेड्स को हटाया नहीं जा सकता है। क्ले मास्क बेंटोनाइट या काओलिन क्ले से बनाए जाते हैं, जो स्किन में ऑयल प्रोडक्शन कंट्रोल करते हैं और जमी गंदगी को साफ करते हैं। क्ले की फिजिकल और केमिकल प्रॉपर्टिज मौजूद होती हैं, जो इसे त्वचा के लिए असरदार बनाती हैं।

इसे भी पढ़ें- ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये स्किनकेयर रूटीन, डेड स्किन सेल्स होंगे रिमूव

क्ले मास्क इस्तेमाल करने से त्वचा को क्या फायदे मिलते हैं?

सीबम प्रोडक्शन कंट्रोल होता है

सीबम के साथ डेड स्किन सेल्स मिलने से ब्लैक हेड्स बनते हैं। इसके कारण स्किन पोर्स में गंदगी जमा हो जाती है और पोर्स बंद हो जाते हैं। क्ले त्वचा में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को सोखता है। ये त्वचा से सीबम सोख लेता है जिससे ब्लैक हेड्स कम होते हैं।

गंदगी सोखते हैं

क्ले मास्क में मौजूद मिनरल्स त्वचा को साफ करने में मदद करते हैं। इनके इस्तेमाल से गंदगी, बैक्टीरिया और टॉक्सिन कम होते हैं। ये पोर्स को खोलते हैं जिससे गंदगी साफ होती है।

इसे भी पढ़ें- क्या चिमटी से चेहरे के ब्लैकहेड्स निकालना त्वचा के लिए सुरक्षित होता है? जानें एक्सपर्ट से  

स्किन डिटॉक्सिफाई होती है

क्ले मास्क स्किन को डिटॉक्सिफाई करने में मदद करते हैं। इनके इस्तेमाल से त्वचा गहराई से साफ होती है। क्ले में मौजूद मिनरल्स जैसे कि मैग्नीशियम और कैल्शियम स्किन को क्लीन करते हैं।

इंफ्लेमेशन कम होती है

क्ले में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन इंफ्लेमेशन कम होती है। ये ब्लैक हेड्स और एक्ने के कारण इरिटेट स्किन को क्लीन करने में मदद करते हैं।

स्किन एक्सफोलिएट होती है

जब क्ले मास्क ड्राई हो जाते हैं, तो पोर्स को अच्छे से साफ कर पाते हैं। इनमें मौजूद मिनरल्स त्वचा के डेड सेल्स को निकालने में मदद करते हैं। इससे स्किन अच्छे से क्लीन होती है और ग्लो बना रहता है।

क्ले मास्क त्वचा के लिए फायदेमंद हैं लेकिन इन्हें ओवरयूज नहीं करना चाहिए। सीबम प्रोडक्शन कंट्रोल करने और पोर्स को क्लीन करने के लिए इन्हें सप्ताह में एक से दो बार इस्तेमाल करना चाहिए। इन्हें स्किन केयर रूटीन फॉलो करने के साथ ही इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे बेहतर रिजल्ट मिले।

Read Next

क्या फिलर हटने के बाद आपका चेहरा नॉर्मल हो जाता है? जानें क्या हो सकते हैं इसके नुकसान

Disclaimer