ब्लैकहेड्स ज्यादातर ऑयली स्किन वाले लोगों को होते हैं, जो सबसे ज्यादा नाक और ठुडी पर नजर आता हैं। चेहरे पर नजर आने वाले ये ब्लैकहेड्स आपकी सुंदरता पर एक दाग के रूप में काम करते हैं। इसलिए कई लोग घर पर ही प्लकिंग यानि चिपटी की मदद से अपने ब्लैकहेड्स निकालने की कोशिश करते हैं। घर पर ब्लैकहेड्स निकालने के लिए ये सस्ता तरीका है, लेकिन इसके कारण आपको कई तरह की त्वचा समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। सही समय पर ब्लैकहेड्स हटाना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी सही तरीके से इसे निकालना है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ हुमा शेख ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर प्लकिंग से ब्लैकहेड्स निकालने के त्वचा को होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में बताया है।
चिमटी से ब्लैकहेड्स निकालने के साइड इफेक्ट्स - Side effects of removing blackheads with tweezer In Hindi
त्वचा में जलन होना- Skin Irritation
ब्लैकहेड्स प्लकिंग से त्वचा में जलन हो सकती है, जिससे रेडनेस और सूजन की समस्या बढ़ सकती है। खासकर अगर हल्के और साफ औजारों से न किया जाए।
संक्रमण फैलने का खतरा - Risk of Infection
गंदे प्लकिंग चिमटियों का उपयोग करने से आपकी त्वचा पर बैक्टीरिया आ सकते हैं, जिससे इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए साफ-सुथरे उपकरणों का उपयोग करना और सही स्वच्छता बनाए रखने की कोशिश करें।
घाव होना- Scarring
प्लकिंग से ब्लैकहेड्स तेजी से निकालने पर स्किन डैमेज हो सकती है, जिसके कारण आपकी त्वचा पर घाव या हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या हो सकती है। इसलिए अगर आप प्लकिंग का उपयोग कर भी रहे हैं, तो बहुत ही आराम से इस प्रक्रिया को करने की कोशिश करें।
इसे भी पढ़ें: आप भी तो नहीं करते स्किन केयर से जुड़ी ये 5 गलतियां, आज ही छोड़ें वरना त्वचा हो सकती है डल और बेजान
बढ़े हुए पोर्स- Enlarged Pores
लगातार ब्लैकहेड्स निकालने से आपके पोर्स का साइड बड़ा हो सकता है, क्योंकि त्वचा ब्लैकहेड्स को बार-बार हटाने के लिए अच्छे से एडजस्ट हो जाती है।
पिंपल्स होने का खतरा - Risk of Pimples Increases
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए अगर सावधानी से प्लकिंग नहीं किया जाता है, तो इससे बैक्टीरिया और त्वचा पर ज्यादा ऑयल फैलने का खतरा बढ़ सकता है। जिसके कारण त्वचा के आस-पास के क्षेत्रों में अधिक ब्लैकहेड्स या पिंप्लस होने का जोखिम बढ़ जाता है।
View this post on Instagram
अगर आप भी प्लकिंग की मदद से ब्लैकहेड्स निकालते हैं, तो अपनी इस आदत को बदलने की कोशिश करें, ताकि इसके कारण होने वाले स्किन प्रॉब्लम्स से आप सुरक्षित रहें।
Image Credit- Freepik