चेहरे पर ग्लो लाने के लिए इसकी देखभाल करना बहुत जरूरी है। ग्लोइंग चेहरा पाने और त्वचा संबंधित समस्याओं से बचने के लिए आप चेहरे पर जीरे से बने स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। जीरे के एंटी-फंगल गुण त्वचा को बैक्टीरियल और माइक्रोबियल संक्रमण से बचाने के साथ ही अन्य भी कई समस्याओं को कम करते हैं। इसे लगाने से आपके चेहरे की चमक बढ़ती है। आइये जानते हैं जीरे का स्क्रब लगाने से दूर होने वाली समस्याएं और इसे बनाने के तरीके के बारे में।
जीरे के स्क्रब से कम होती हैं ये समस्याएं
इंफेक्शन का खतरा कम करे
जीरे में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे या फिर त्वचा पर होने वाले बैक्टीरियल संक्रमण को दूर करने में मदद करता है। यह त्वचा के लिएं एंटीसेप्टिक एजेंट के तौर पर काम करता है, जिससे त्वचा से बैक्टीरिया और पैरासाइट्स कम होते हैं और इंफेक्शन होने की भी आशंका काफी हद तक कम होती है।
त्वचा की डलनेस दूर करे
जीरे से बना स्क्रब लगाने से डलनेस कम होती है और त्वचा पर प्राकृतिक रूप से निखार आता है। यह त्वचा को अंदरूनी तौर पर साफ करता है, जिससे चेहरे पर मौजूद गंदगी और धूल-मिट्टी साफ होती है और त्वचा पर निखार आता है।
इसे भी पढ़ें - कॉफी, शहद और नारियल तेल से करें त्वचा को स्क्रब, दूर होंगी कई समस्याएं
एक्ने और ब्लैकहेड्स कम करे
जीरे में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की सूजन और रेडनेस कम करने के साथ ही एक्ने की समस्या से भी राहत दिलाते हैं। इसे स्क्रब बनाकर लगाने से चेहरे के ब्लैकहेड्स भी आसानी से निकलते हैं। एक्ने होने पर आप जीरे का स्क्रब बनाकर लगा सकते हैं।
झाइयों को कम करे
जीरे से बना स्क्रब आपकी झाइयों की समस्या को कम करने में भी लाभकारी होता है। इसका स्क्रब लगाने से त्वचा टोंड होती है साथ ही साथ त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है। जिससे झाइयों की समस्या से राहत मिलती है।
जीरे का स्क्ब लगाने का सही तरीका
जीरे का स्क्रब लगाने के लिए आपको सबसे पहले यह स्क्रब बनाकर इसे रख लें। अब आपको इस स्क्रब को हल्के ठंडे पानी के साथ मिलाकर चेहरे पर अच्छे से लगाना है। इस दौरान आपको हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करनी है। एक्ने और पिंपल्स वाली जगह पर भी इसे लगा सकते हैं। अब आपको 3 से 5 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाकर रखना है और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धोना है।