Expert

इस कांटेदार पत्ते का चिपचिपा रस करेगा काम, सुबह उठते ही चमक उठेगा बुझा चेहरा

सुबह उठते ही अक्सर चेहरे पर डलनेस नजर आती है, ऐसे में एलोवेरा का इस्तेमाल स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है। इससे चेहरे पर कैसा असर पड़ता है, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
  • SHARE
  • FOLLOW
इस कांटेदार पत्ते का चिपचिपा रस करेगा काम, सुबह उठते ही चमक उठेगा बुझा चेहरा


एलोवेरा स्किन के लिए एक हाइड्रेटिंग और मॉइस्चराइजिंग एजेंट की तरह है जिसका इस्तेमाल त्वचा की चमक बढ़ाने में मदद करता है। ऐसे में सुबह उठने के बाद जब चेहरे पर सूजन होती है या फिर चेहरा डल नजर आता है, एलोवेरा स्किन के लिए कई प्रकार से काम कर सकता है। ये न सिर्फ चेहरे की सूजन को कम करने में मदद कर सकता है बल्कि, स्किन पोर्स की सफाई में भी मददगार है। कैसे और यह क्यों फायदेमंद है (Benefits of applying aloevera in morning), जानते हैं इस बारे में Dr. Sweety Darall Tomar, Co-Founder, Skinisma Aesthetics से। साथ ही जानेंगे आपको सुबह उठने के बाद चेहरे के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किस प्रकार से करना है।

सुबह उठते ही चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे

सुबह के समय, एलोवेरा का इस्तेमाल आपकी स्किन के लिए एक बेहतरीन स्टार्ट की तरह हो सकता है। यह त्वचा के लिए हाइड्रेटर की तरह काम कर सकता है जिससे रात की थकी हुई त्वचा में जान आती है। इतना ही नहीं, एलोवेरा का इस्तेमाल स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ इसकी बनावट को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। जैसे कि

क्लींजर की तरह काम करेगा एलोवेरा

एलोवेरा में नेचुरल सैपोनिन (saponins) और सैलिसिलिक एसिड (salicylic acid) होते हैं, जो इसे एक प्रभावी प्राकृतिक क्लींजर बनाते हैं। जब आप सुबह इसे अपने चेहरे पर लगाते हैं तो यह आपकी त्वचा की प्राकृतिक नमी को खत्म किए बिना आपके रोमछिद्रों से गंदगी, अतिरिक्त तेल और अशुद्धियों को हटाने में मदद कर सकता है। रेगुलर इस्तेमाल करने पर आपको अपने चेहरे पर इसका फर्क नजर आ सकता है।

इसे भी पढ़ें: आंखों के नीचे की स्किन को टाइट करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें? जानें एक्सपर्ट से

एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर

एलोवेरा एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है जो कि त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने और स्किन के सूजन को कम करने में मदद कर सकता है। जो त्वचा पर आपको रात की सूजन और टाइटनेस महसूस होती है, एलोवेरा इसे कम करने में मददगार है। चाहे आपकी स्किन ड्राई हो, ऑयली हो या फिर संवेदनशील हो, एलोवेरा त्वचा को आराम पहुंचाने में मददगार हैं। यह स्किन को कोमल और सुंदर बनाने में मदद कर सकता है।

aloevera_benefits

दिनभर धूप में जाने के लिए त्वचा को करता है तैयार

जब आप सुबह-सुबह अपनी स्किन पर एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं तो यह सनस्क्रीन की तरह काम कर सकता है। यह त्वचा को धूप से होने वाले नुकसान से बचा सकता है और कुछ हद तक सुरक्षा प्रदान कर सकता है। इसके मॉइस्चराइजिंग गुण धूप से झुलसी त्वचा को हाइड्रेट और आराम पहुंचाने में मदद कर सकते हैं, जबकि इसके एंटीऑक्सीडेंट मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाव में मददगार है।

इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान स्किन ड्राई क्यों हो जाती है? डॉक्टर से जानें इसका कारण और इलाज

सुबह कैसे लगाएं चेहरे पर एलोवेरा?

सुबह त्वचा पर एलोवेरा लगाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप ताजा एलोवेरा के पत्ते को तोड़ें और इसका जेल निकालकर अपने चेहरे पर लगाएं। फिर हल्के-हल्के हाथों से चेहरे की मलाज करें। अगर आपके पास फेस रोलर है तो आप इसकी मदद ले सकते हैं। लगभग 15 से 20 मिनट बाद अपने चेहरे को पानी से धोकर साफ कर लें।

इस प्रकार से आप अपनी त्वचा के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि स्किन की बनावट को बेहतर बनाने के साथ इसे मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करने में मददगार है। तो अगर आपने कभी त्वचा के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल नहीं किया है तो जरूर करके देखें। किसी भी प्रकार की एलर्जी से बचने के लिए पैट टेस्ट जरूर करें।

Read Next

चेहरे पर डेड स्किन से हो रही है रफनेस? इन 5 तरीकों से करें फेस क्लीनिंग

Disclaimer

TAGS