Does Face Be Normal After Dissolving Filler in Hindi: आज के समय में महिलाएं अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने और एजिंग की समस्याओं को छुपाने के लिए तरह-तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट्स ले रही हैं। इन्हीं स्किन ट्रीटमेंट में फेस फिलर्स भी शामिल हैं, जो आज के समय में काफी ट्रेंड कर रहा है। फिलर्स की मदद से आपके चेहरे को उभार देने में मदद मिलती है। लेकिन कई बार लोगों को अपनी पसंद के अनुसार नतिजा नहीं मिलता है। या लंबे समय तक फेस फिलर्स के बाद वे उसे हटवा लेते हैं। लेकिन, फेस फिलर्स हटवाने के बाद आपक चेहरा पहले जैसे सामान्य हो जाता है या नहीं, इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। फेस फिलर्स के बाद आपका चेहरा सामान्य हो जाएगा? इस प्रक्रिया के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं (Side effects of removing face fillers)? इस बात को लेकर हमने कौशांबी के यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डर्मेटोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर कंसलटेंट डॉ. सरिता संके से बात की।
क्या फिलर्स हटने के बाद चेहरा नॉर्मल हो जाता है? - Does Your Face Go Back To Normal After Fillers in Hindi?
डॉक्टर सरिता संके बताती है कि फेशियल फिलर को हटाने के लिए हायल्यूरोनिडेज नाम के एंजाइम का इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजेक्शन आपके चेहरे से फिलर को घोलने में मदद करता है। इसलिए, फिलर हटाने की यह प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है। हालांकि, इसके तुरंत बाद आपके चेहरे पर हल्की सूजन और रेडनेस हो सकती है। डॉ. सरिता संके के अनुसार, "अगर फेस फिलर्स हटाने की प्रक्रिया सही तरीके से की जाए और फिलर को सही मात्रा में घोल दिया जाए, तो आपका चेहरा धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में आ जाता है।" हालांकि, अगर आपने कई बार फिलर करवाए हैं, तो आपकी स्किन में कुछ ढीलापन आ सकता है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि फिलर का कितनी बार इस्तेमाल किया गया है और आपकी त्वचा की स्थिति क्या है।
इसे भी पढ़ें: क्या बोटॉक्स और फिलर्स एक जैसे होते हैं? डॉक्टर से जानें इनमें अंतर
फिलर्स हटाने के साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं? - What Are The Negative Effects Of Removing Fillers in Hindi
- फिलर्स हटाने के लिए चेहरे पर इंजेक्शन के कारण हल्की सूजन और दर्द की समस्या हो सकती है।
- हायल्यूरोनिडेज के कारण कुछ लोगों की स्किन पर चकत्ते या एलर्जी हो सकती है।
- अगर आपके चेहरे के फिलर्स पूरी तरह से नहीं घुले हो तो आपकी स्किन का रंग काला पड़ सकता है।
फिलर हटवाते समय किन बातों का ध्यान रखें? - What To Keep in Mind When Removing Face Fillers in Hindi?
- फिलर्स हटाने की प्रक्रिया हमेशा किसी एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह और निगरानी पर ही करें।
- फिलर्स हटवाने की प्रक्रिया से पहले अपने डॉक्टर को अपनी स्किन की स्थिति और मेडिकल हिस्ट्री की पूरी और सही जानकारी दें।
- फिलर्स हटवाने के बाद अपनी स्किन की सही देखभाल करना बेहद जरूरी है, इसलिए डॉक्टर या एक्सपर्ट के बताई गाइडलाइन्स को फॉलो करें।
इसे भी पढ़ें: आप भी गालों में फिलर्स करवाना चाहती हैं, तो जरूर जान लें इसके नुकसान
निष्कर्ष
फिलर्स हटाने के बाद आपका चेहरा सामान्य हो सकता है, लेकिन इसके लिए सही तरीका और एक्सपर्ट की सलाह पर ही करवाना जरूरी है। डॉक्टर सरिता संके का कहना है कि, "अगर आप फिलर्स हटाने के बाद लंबे समय तक चेहरे पर सूजन और दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं या किसी अन्य तरह की समस्या का सामना करते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए। इसके साथ ही फिलर्स हटाने की प्रक्रिया से पहले और बाद में स्किन की सही देखभाल करना बहुत जरूरी है।"
Image Credit: Freepik