डर्मल फिलर्स ट्रीटमेंट किसे और क्यों करवाना चाहिए? जानें डॉक्टर से

बढ़ती उम्र के लक्षणों को छुपाने और स्किन को जवां दिखाने के लिए डर्मल फिलर्स ट्रीटमेंट करवाना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
डर्मल फिलर्स ट्रीटमेंट किसे और क्यों करवाना चाहिए? जानें डॉक्टर से


डर्मल फिलर्स ट्रीटमेंट का चलन पिछले कुछ सालों से बहुत ज्यादा बढ़ गया है। सेलेब्स और बड़ी-बड़ी हस्तियां ज्यादा खूबसूरत और जवां दिखने के लिए इस ब्यूटी ट्रीटमेंट को लेना पसंद करती हैं। डर्मल फिलर ट्रीटमेंट में हायल्यूरॉनिक एसिड का उपयोग किया जाता है, जिसे इंजेक्ट कर झुर्रियों और त्वचा से जुड़ी समस्याओं को कम करने के लिए किया जाता है। डर्मल फिलर्स ट्रीटमेंट (Dermal Fillers Treatment) को सॉफ्ट टिश्यू फिलर्स भी कहा जाता है। लेकिन यह ट्रीटमेंट हर किसी के लिए सही नहीं होता है। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अनिका गोयल से जानते हैं डर्मल फिलर्स ट्रीटमेंट किसे और क्यों करवाना चाहिए? 

किसे करवाना चाहिए डर्मल फिलर्स ट्रीटमेंट? - Who Can Get Dermal Fillers Treatment in Hindi?

डर्मल फिलर्स ट्रीटमेंट एक तरह का ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जो आपको जवां और खूबसूरत दिखाने में मदद करता है। इस ट्रीटमेंट में आपके चेहरे को इंजेक्ट करके बुढ़ापे के लक्षणों को कम करने या स्किन से जुड़ी समस्याओं को छुपाने के लिए किया जाता है। आम तौर पर, डर्मल फिलर्स ट्रीटमेंट उन व्यक्तियों के लिए सही होते हैं, जो उम्र बढ़ने के लक्षणों जैसे झुर्रियां, महीन रेखाएं और चेहरे की मात्रा में आई कमी को दूर करना चाहते हैं। डर्मल फिलर्स ट्रीटमेंट उन लोगों के लिए भी अच्छे हैं, जो अपने चेहरे के किसी हिस्से को आकार देना या बढ़ाना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें- त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है फिटकरी का ज्यादा इस्तेमाल, एक्सपर्ट से जानें

डर्मल फिलर्स ट्रीटमेंट क्यों करवाना चाहिए? - Why Do You Need Dermal Fillers In Hindi?

झुर्रियों को कम करें 

डर्मल फिलर्स ट्रीटमेंट बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर नजर आने वाली महीन रेखाओं और झुर्रियों को भर सकते हैं, जिससे आपको एक चिकनी और जवां स्किन मिल सकती है। 

चेहरे का वॉल्यूम बढ़ाए

जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारे चेहरे के कुछ हिस्सों का वॉल्यूम कम होने लगता है, जिससे चेहरा अंदर धंसा हुआ दिखने लगता है। डर्मल फिलर्स ट्रीटमेंट गालों, कान के आस-पास और आंखों के नीचे के स्थानों में स्किन वॉल्यूम को बढ़ा सकता है। 

होंठ में सुधार करें

खूबसूरत दिखने के लिए कई महिलाएं अपने लिप्स को मोटा दिखाना चाहती हैं। ऐसे में डर्मल फिलर्स ट्रीटमेंट आपके होंठों को बढ़ाकर उनमें सुधार कर सकते हैं और उन्हें अधिक खूबसूरत दिखा सकते हैं। 

दाग-धब्बों को हल्का करें 

डर्मल फिलर्स का उपयोग त्वचा के दबे हुए क्षेत्रों को भरकर, उन्हें कम ध्यान देने योग्य बनाने के लिए किया जा सकता है। फिलर्स दबे हुए निशानों को ऊपर उठाकर पिंपल्स के दागों को हल्का करने में मदद कर सकते हैं। 

बिना सर्जरी का विकल्प 

स्किन फिलर्स चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने और समस्याओं को छुपाने के लिए एक गैर-सर्जिकल यानी बिना किसी सर्जरी का विकल्प है, जो कम से कम समय में आपके त्वचा को नेचुरल दिखाने में मदद कर सकता है। 

ध्यान रहे यह तय करने के लिए कि क्या स्किन फिलर्स आपके लिए सही हैं, किसी स्किन एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

हाई ब्‍लड शुगर से बढ़ती है स्‍क‍िन से जुड़ी कई समस्याएं, जानें त्‍वचा को स्‍वस्‍थ रखने के ट‍िप्‍स

Disclaimer