Side Effects of Using Alum On Skin: अपनी स्किन के लिए हम क्या कुछ नहीं करते! पार्लर के स्किन ट्रीटमेंट से लेकर महंगे स्किन केयर प्रोडक्टस तक, हर चीज ट्राई करते हैं जो त्वचा में निखार ला सकती है। कई लोग चेहरे पर घरेलू नुस्खे ट्राई करना भी पसंद करते हैं। लेकिन बिना-सोचे समझे कोई भी उपाय चेहरे को नुकसान भी कर सकता है। इसी तरह कई लोग चेहरे पर फिटकरी इस्तेमाल करते हैं। यह चेहरे पर निखार तो लाती है, लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल से चेहरे को भारी नुकसान भी हो सकता है। इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि साहिबाबाद (गाजियाबाद) के स्किन एंड हेयर केयर क्लीनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट एंड कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ कनिका कपूर ( MBBS, DVD) से, जिसे हम इस लेख के माध्यम से आपसे साझा करेंगे। इस लेख के माध्यम से जानें ज्यादा फिटकरी इस्तेमाल करना त्वचा के लिए कैसे नुकसानदायक है।
जानिए त्वचा पर क्यों इस्तेमाल होती है फिटकरी
फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो त्वचा के बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा की गहराई से सफाई होती है, साथ ही त्वचा पर चमक भी बनी रहती है। इसलिए लोग त्वचा के लिए फिटकरी इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। लेकिन नियमित रूप से इसे इस्तेमाल करने से त्वचा को भारी नुकसान भी हो सकता है। यह त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का कारण भी बन सकती है।
चेहरे पर ज्यादा फिटकरी इस्तेमाल करने के नुकसान- Side Effects of Alum On Skin
स्किन इरिटेशन होना
फिटकरी के ज्यादा इस्तेमाल से स्किन में इरिटेशन भी हो सकती है। स्किन सेल्स काफी ज्यादा सेंसिटिव होते है, ऐसे में फिटकरी ज्यादा इस्तेमाल करने से चेहरे पर खुजली, जलन और लाल दाने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। वहीं कुछ लोगों को इलके कारण स्किन इन्फेक्शन और स्किन एलर्जी भी हो सकती है।
स्किन को ड्राई करना
अगर आप त्वचा पर फिटकरी का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, तो इससे त्वचा में मौजूद प्राकृतिक तेल कम होने लगता है। यह स्किन सेल्स में नमी कम करके स्किन को ज्यादा ड्राई कर सकती है। इसके बार-बार इस्तेमाल से स्किन ड्राई और बेजान नजर आने लगती है।
इसे भी पढ़े- पानी में फिटकरी डालकर नहाने से शरीर को मिलते हैं ये 7 फायदे, जानें इनके बारे में
चेहरे पर सूजन लगना
फिटकरी के ज्यादा इस्तेमाल के कारण चेहरे पर सूजन भी आ सकती है। इसके कारण वॉटर रिटेंशन की समस्या हो जाती है, साथ ही चेहरा फूला हुआ नजर आने लगता है।
स्किन रैशेज की समस्या
अगर आप फेस मास्क या अन्य किसी तरीके से रोज फिटकरी चेहरे पर लगाते हैं, तो इससे आपको स्किन रैशेज की समस्या भी हो सकती है। यह खुरदरी होती है, जिस कारण यह स्किन रैशेज होने का कारण भी बन सकती है।
इसे भी पढ़े- औषधीय गुणों से भरपूर है फिटकरी, एक्सपर्ट से जानें फायदे और प्रयोग का तरीका
अगर आपको फिटकरी इस्तेमाल के कारण स्किन एलर्जी महसूस हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। साथ ही अगर आपको त्वचा से जुड़ी समस्याएं रहती हैं, तो इसके इस्तेमाल से परहेज करें। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।