Doctor Verified

फिटकरी का पानी किसे नहीं पीना चाहिए? आयुर्वेदाचार्य से जानें

Who Should Avoid Alum Water: आयुर्वेद में फिटकरी का उपयोग कई तरीकों से स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए किया जाता है। यहां जानिए, फिटकरी का पानी किसे नहीं पीना चाहिए? 
  • SHARE
  • FOLLOW
फिटकरी का पानी किसे नहीं पीना चाहिए? आयुर्वेदाचार्य से जानें

Who Should Avoid Alum Water: आयुर्वेद में फिटकरी का उपयोग कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। यह एक नेचुरल मिनरल है जो औषधीय गुणों से भरपूर होती है। आयुर्वेद में फिटकरी का उपयोग अलग-अलग तरीकों से किया जाता है, खासकर पानी को शुद्ध करने, घावों को जल्दी भरने और शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में। इसके अलावा फिटकरी का पानी कुछ खास समस्याओं में लाभकारी भी हो सकता है। लेकिन क्या फिटकरी का पानी सभी के लिए फायदेमंद होता है? इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा (Ayurvedic doctor Shrey Sharma from Ramhans Charitable Hospital) से बात की-

फिटकरी का पानी किसे नहीं पीना चाहिए - Who Should Avoid Alum Water

आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा बताते हैं कि फिटकरी का इस्तेमाल स्वास्थ्य को सुधारने के लिए अलग-अलग तरीकों से किया जाता है। इसके एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण इसे विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं में उपयोगी बनाते हैं। फिटकरी का पानी, विशेष रूप से, बुखार, मसूड़ों की सूजन, फंगल इंफेक्शन और त्वचा रोगों के उपचार में लाभकारी हो सकता है। इसके अलावा, यह महिलाओं के डिस्चार्ज और स्पर्म से जुड़ी समस्याओं में भी प्रभावी माना जाता है। आयुर्वेद में फिटकरी का बाहरी उपयोग भी किया जाता है, जैसे घावों पर लगाने और त्वचा की सफाई के लिए।

इसे भी पढ़ें: पुरुषों की सेक्सुअल हेल्थ के लिए किस तरह फायदेमंद होते हैं पी-शॉट्स, डॉक्टर से जानें

फिटकरी का पानी स्वाद में कसैला होता है और उसकी तासीर सम होती है, जिसका मतलब है कि यह न तो गर्म है, न ही ठंडा। ऐसे में इसका सेवन सभी कर सकते हैं लेकिन जिन लोगों को इसके कसैले स्वाद से समस्या हो उन्हें फिटकरी के पानी को पीने से बचना चाहिए। इसके अलावा यदि किसी को किडनी या लिवर से संबंधित समस्याएं हैं, तो उन्हें फिटकरी का पानी लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। फिटकरी में कुछ खनिज तत्व होते हैं, जो किडनी और लिवर पर दबाव डाल सकते हैं। इसलिए, ऐसे लोग इसे सावधानी से ही प्रयोग करें। साथ ही गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को फिटकरी के पानी का सेवन करने से बचना चाहिए। दरअसल, गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान शरीर में बदलाव होते हैं और इस दौरान किसी भी प्रकार के औषधीय पदार्थ का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: पुरुषों का स्किनकेयर रूटीन महिलाओं से अलग क्यों होना चाहिए? जानें कारण और सही तरीका

Who Should Avoid Alum Water

फिटकरी के पानी के फायदे - What Are The Benefits Of Alum Water

फिटकरी का पानी कई स्थितियों में लाभकारी होता है, लेकिन यह हर किसी के लिए नहीं है। आइए जानते हैं कि कौन इसे उपयोग कर सकता है।

1. महिलाओं को होने वाले डिस्चार्ज में

फिटकरी का पानी महिलाओं को होने वाले डिस्चार्ज की समस्या में भी राहत देता है। यह संक्रमण को दूर करता है और शरीर को साफ करता है। हालांकि, इसका उपयोग भी सीमित मात्रा में करना चाहिए और किसी विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए।

2. स्पर्म से जुड़ी समस्याओं में

आयुर्वेद में फिटकरी का पानी पुरुषों में स्पर्म से जुड़ी समस्याओं के इलाज के लिए भी उपयोगी माना जाता है। यह समस्या के कारण को ठीक करने में मदद कर सकता है, लेकिन इसे प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।

3. फिटकरी का बाहरी उपयोग

फिटकरी का बाहरी उपयोग भी बहुत लाभकारी होता है। आयुर्वेद में फिटकरी का उपयोग घावों को जल्दी ठीक करने, त्वचा को साफ करने और संक्रमण को खत्म करने के लिए किया जाता है। इसे शुद्ध करके घावों पर लगाने से सूजन कम होती है और घाव जल्दी भरते हैं। इसके अलावा, यह मुंहासों और त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए भी उपयोगी होता है।

निष्कर्ष

फिटकरी का पानी कई स्वास्थ्य समस्याओं में फायदेमंद हो सकता है, लेकिन यह सभी के लिए सही नहीं होता। हाई ब्लड प्रेशर, एसिडिटी, किडनी और लिवर की समस्याओं, गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को इससे बचना चाहिए। इसके अलावा, यदि किसी को इसके सेवन से कोई समस्या हो, तो तुरंत इसका उपयोग बंद कर दें और डॉक्टर से सलाह लें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

काले-घने बालों के लिए फायदेमंद हैं ये 5 हर्ब्स, आयुर्वेदाचार्य से जानें प्रयोग का तरीका

Disclaimer