Doctor Verified

प्रेग्नेंसी में किस तरह का डिस्चार्ज होना सामान्य होता है? जानें कब जाना है डॉक्टर के पास

What Type Of Discharge Is Not Normal During Pregnancy In Hindi: प्रेग्नेंसी में व्हाइट डिस्चार्ज को पूरी तरह सामान्य समझा जाता है। लेकिन, इसकी कंसिस्टेंसी और गंध से भी सामान्य-असामान्य का पता लगाया जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी में किस तरह का डिस्चार्ज होना सामान्य होता है? जानें कब जाना है डॉक्टर के पास

Normal Discharge During Pregnancy In Hindi: प्रेग्नेंसी में डिस्चार्ज होन बिल्कुल सामान्य होता है। कुछ महिलाओं को इन दिनों अधिक डिस्चार्ज होता है, वहीं, कुछ को कम। ये दोनों स्थितियां ही सामान्य होती हैं। लेकिन, महिलाओं को यह पता होना चाहिए कि प्रेग्नेंसी के दौरान अलग-अलग किस्म के डिस्चार्ज होते हैं। हर तरह का डिस्चार्ज उनके स्वास्थ्य की स्थिति की ओर संकेत करता है। ऐसे में यह जान लेना आवश्यक है कि प्रेग्नेंसी में किस तरह का डिस्चार्ज सामान्य होता है। ध्यान रखें कि प्रेग्नेंसी में डिस्चार्ज अलग-अलग कलर के होते हैं। कभी-कभी डिस्चार्ज के साथ-साथ ब्लड भी निकलने लगता है। इस तरह का डिस्चार्ज गंभीर स्वास्थ्य समस्या की ओर इशारा कर सकता है। यहां हम जानेंगे कि प्रेग्नेंसी में किसी तरह का डिस्चार्ज सामान्य होता है। इस बारे में हमने वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से बात की।

प्रेगनेंसी के दौरान कौन सा डिस्चार्ज नॉर्मल है?- What Type Of Discharge Is Not Normal During Pregnancy In Hindi

प्रेग्नेंसी में डिस्चार्ज कई रंग के होते हैं। कभी-कभी इनमें गंध आती है और इनकी कंसिस्टेंसी में भी फर्क होता है। सवाल ये है कि आखिर किस तरह का डिस्चार्ज सामान्य होता है? इस बारे में डॉ. शोभा गुप्ता का कहना है, "आमतौर प्रेग्नेंसी में क्लियर और मिल्की व्हाइट डिस्चार्ज होता है। इसमें बहुत ही हल्की सी महक होती है। ध्यान रखें कि अगर प्रेग्नेंसी में व्हाइट डिस्चार्ज से बहुत ज्यादा गंध आए, तो यह असामान्य होता है। इसलिए, इसकी महज और कंसिस्टेंसी पर जरूर ध्यान दें।’ डॉक्टर आगे बताते हैं, ‘प्रेग्नेंसी की शुरुआती दिनों में डिस्चार्ज की मात्रा बढ़ जाती है। कई लोग प्रेग्नेंसी के पहले संकेतों में से एक होते हैं। अगर प्रेग्नेंसी के दौरान अधिक डिस्चार्ज के साथ-साथ बहुत बदबू आए या मछली जैसी गंध आए, तो यह सही नहीं होता है। यह संक्रमण की ओर इशारा करता है।"

इसे भी पढ़ें: प्रेगनेंसी में वजाइना से पानी जैसा डिस्चार्ज निकलना क्या नॉर्मल है? जानें डॉक्टर की राय

प्रेग्नेंसी में डिस्चार्ज के लिए कब जाएं डॉक्टर के पास

डिसचार्ज में खून आनाः प्रेग्नेंसी के दौरान अगर डिस्चार्ज के साथ खून आ रहा है, तो इसे हल्के में न लें। तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। हालांकि, प्रेग्नेंसी की शुरुआत में ऐसा होना कोई हैरानी की बात नहीं होती है। क्योंकि प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में हल्की स्पॉटिंग होती है।

हल्का पीला डिस्चार्जः अगर व्हाइट डिस्चार्ज न होकर, आपको पीले रंग का डिस्चार्ज हो, तो यह सही नहीं है। पीला डिस्चार्ज यूरिन या एम्नियाटिक फ्लूइड हो सकता है। ध्यान रखें कि प्रेग्नेंसी में एम्नियोटिक फ्लूइड का स्राव सही नहीं होता है। इससे गर्भ में पल रहे शिशु के स्वाथ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: प्रेगनेंसी में ब्राउन डिस्चार्ज के हो सकते हैं ये 4 कारण, जानें इससे बचाव के तरीके

बदबूदार डिस्चार्ज होनाः अगर व्हाइट डिस्चार्ज हो रहा है, लेकिन इसमें बहुत ज्यादा बदबू आ रही है, तो इसकी अनदेखी न करें। प्रेग्नेंसी में बदबूदार डिस्चार्ज होना यूरिन इंफेक्शन की ओर संकेत कर सकता है।

खुजली और दर्द भरा डिस्चार्जः अगर किसी भी तरह का डिस्चार्ज होते हुए आपको खुजली हो रही है या दर्द हो रहा है, तो यह भी आपके खराब स्वास्थ्य की ओर इशारा करता है। इस तरह के डिस्चार्ज को असामान्य समझें और डॉक्टर से संपर्क करें।

डॉक्टर की सलाह

प्रेग्नेंसी के दिनों में सामान्य दिनों की तुलना में अधिक डिस्चार्ज होना कोई हैरानी की बात नहीं है। लेकिन, अगर डिस्चार्ज में किसी तरह की असामान्यता को नोटिस करें, तो डरे नहीं। इस संबंध में आप डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं। ध्यान रखें कि डिस्चार्ज से संबंधित समस्याओं को सही ट्रीटमेंट की मदद से ठीक किया जा सकता है। इसलिए, इसे लेकर ज्यादा पैनिक करना आपके गर्भ में पल रहे शिशु के लिए सही नहीं होगा।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या प्रेग्नेंसी में डायबिटीज के कारण महिला का वजन कम हो सकता है? जानें इसे कैसे करें मैनेज

Disclaimer