Is White Discharge Normal For Pregnancy In Hindi: प्रेग्नेंसी में भी वजाइनल डिस्चार्ज होता है। ऐसा होना बिल्कुल सामान्य है। लेकिन, कई बार वजाइनल डिस्चार्ज का कलर बदल जाता है। निश्चित तौर पर यह चिंता का विषय है। इस संबंध में महिलाओं को जानकारी रखनी चाहिए। इसका मतलब है कि उन्हें पता होना चाहिए कि प्रेग्नेंसी के दौरान किस तरह का वजाइनल डिस्चार्ज सामान्य होता है और कब उन्हें इसको लेकर चिंता करनी चाहिए। आपको बता दें कि प्रेग्नेंसी के दौरान अलग-अलग रंग और कंसिस्टेंसी के वजाइनल डिस्चार्ज हो सकते हैं। जैसे कभी-कभी पिंक वजाइनल डिस्चार्ज होता है, तो कभी यह बिल्कुल क्लाउड और म्यूकस जैसा गाढ़ा वजाइनल डिस्चार्ज होता है। इन दोनों से ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला को किसी तरह का संक्रमण या गर्भावस्था से जुड़ी कोई परेशानी तो नहीं है। इसी तरह, प्रेग्नेंसी में सफेद वजाइनल डिस्चार्ज को लेकर भी महिला को जानकारी रखनी चाहिए। सवाल है, क्या प्रेग्नेंसी के दौरान व्हाइट वजाइनल डिस्चार्ज सामान्य माना जाता है? जानते हैं इस लेख में आगे।
प्रेग्नेंसी में व्हाइट डिस्चार्ज होना नॉर्मल है या नहीं?- Is White Discharge Normal For Pregnancy In Hindi
वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता की मानें, तो प्रेग्नेंसी में वजाइनल डिस्चार्ज होना बिल्कुल नॉर्मल होता है। आपको बता दें कि योनि सेल्फ क्लीनिंग ऑर्गन है। यह अपना पीएच का स्तर खुद ही मेंटेन करती है। यही कारण है कि डॉक्टर भी हमेशा सादे पानी से ही योनि की सफाई की सलाह देते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि किसी भी तरह का बाहरी प्रोडक्ट या परफ्यूम बेस्ड प्रोडक्ट यूज करने से योनि का पीएच स्तर बिगड़ सकता है, जिससे संक्रमण या इचिंग जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं। बहरहाल, जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या प्रेग्नेंसी में व्हाइट डिस्चार्ज होना नॉर्मल है? इस बारे में डॉ. शोभा गुप्ता का कहना है, "प्रेग्नेंसी में व्हाइट डिस्चार्ज होना बिल्कुल सामान्य समझा जाता है। आमतौर पर, व्हाइट डिस्चार्ज बिल्कुल ऑफव्हाइट, गंधरहित और पतला होता है। इसे ल्यूकोरिया कहा जाता है। प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है। इसी वजह से प्रेग्नेंसी में व्हाइट डिस्चार्ज अधिक होने लगता है। विशेषकर, फर्टिलाइजेशन के बाद व्हाइट डिस्चार्ज की कंसिस्टेंसी में फर्क नजर आता है। जैसे-जैसे दिन चढ़ते जाते हैं, व्हाइट डिस्चार्ज भी बढ़ता जाता है।"
इसे भी पढ़ें: प्रेगनेंसी में वजाइना से पानी जैसा डिस्चार्ज निकलना क्या नॉर्मल है? जानें डॉक्टर की राय
अधिक व्हाइट डिस्चार्ज होने पर क्या करें?
वैसे तो प्रेग्नेंसी के दौरान व्हाइट डिस्चार्ज होना बिल्कुल नॉर्मल है। इसके बावजूद, अगर कंसिस्टेंसी या रंग में फर्क नजर आए, तो महिला को चाहिए कि अपनी हाइजीन पर पूरा ध्यान दें। इसके अलावा, यहां बताए गए टिप्स को अपनाएं-
- रोजाना शॉवर लें। रोजना नहाकर अपने अंतःवस्त्र जरूर बदलें। एक ही अंडरगार्मेंट रोज न पहनें। इससे जेनिटल एरिया में बैक्टीरिया के पनपने का जोखिम रहता है, जिससे संक्रमण या अन्य समस्याएं हो सकती हैं।
- हमेशा अच्छी क्वालिटी के अंडरगार्मेंट्स पहनें। इसकी फैब्रिक का ध्यान जरूर रखें। ऐसे फैब्रिक न पहनें, जिससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है। प्रेग्नेंसी के दौरान इसका विशेष ध्यान रखें।
- प्रेग्नेंसी हो या न हो, महिलाओं को योनि में किसी भी बाहरी प्रोडक्ट को यूज करने से बचना चाहिए। जैसा कि पहले भी जिक्र किया है, हमेशा सादे पानी से ही इसकी सफाई करें।
- बाथरूम हाइजीन का ध्यान रखना भी जरूरी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान महिला को बार-बार पेशाब आता है, जिस वजह से उन्हें बार-बार यूरिन पास करने जाना पड़ता है। अगर आपको व्हाइट डिस्चार्ज बढ़ गया है, तो हर बार यूरिन पास करने के बाद सादे पानी से योनि की सफाई जरूर करें।
- प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को हेल्दी डाइट फॉलो करनी चाहिए। इससे वजाइल हेल्थ पर भी अच्छा असर पड़ता है।
All Image Credit: Freepik