What Type Of Discharge Is Not Normal During Pregnancy In Hindi: प्रेग्नेंसी के दौरान वजाइनल डिस्चार्ज होना कोई हैरानी की बात नहीं है। ऐसा होना सामान्य है। आमतौर पर महिलाएं वजाइनल डिस्चार्ज को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं होती हैं, क्योंकि यह किसी गंभीर समस्या की ओर इशारा नहीं करता है। हां, अगर प्रेग्नेंसी में महिला को वजाइनल डिस्चार्ज के साथ-साथ अन्य समस्याएं भी होने लगे, तो उन्हें इसके प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। असल में, महिलाओं को पता होना चाहिए कि वजानल डिस्चार्ज कब सामान्य और कब असामान्य हो जाता है। आज हम जानेंगे कि आखिर गर्भावस्था में हो रहा वजानल डिस्चार्ज कब चिंता का विषय बन सकता है। इस बारे में हमने वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से बात की।
प्रेग्नेंसी के दौरान हो रहा वजाइनल डिस्चार्ज कब असामान्य होता है?- What Type Of Discharge Is Not Normal During Pregnancy In Hindi
वजाइनल डिस्चार्ज के साथ खून निकलना
अगर गर्भावस्था में सामान्य वजाइनल डिस्चार्ज हो, तो यह परेशानी का कारण नहीं बनता है। लेकिन, महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान वजाइनल डिस्चार्ज की कंसीस्टेंसी पर नजर रखनी चाहिए। अगर उन्हें वजाइनल डिस्चार्ज के साथ-साथ खून भी आ रहा है, तो इसे हल्के में न लें। यह सही संकेत नहीं है। हालांकि, हमेशा इसे गर्भावस्था से जुड़ी जटिलता से जोड़कर देखना सही नहीं होता है। इसके बावजूद, जरूरी है कि आप डॉक्टर से इस बारे में बातचीत करें।
इसे भी पढ़ें: क्या प्रेगनेंसी के दौरान वजाइनल डिस्चार्ज नॉर्मल है? एक्सपर्ट से जानें इसके कारण, लक्षण और 6 घरेलू उपाय
वजाइनल डिस्चार्ज के साथ पानी जैसा स्राव होना
अगर महिला को वजाइनल डिस्चार्ज के साथ-साथ वॉटरी डिस्चार्ज हो रहा है, तो यह सही नहीं है। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है, क्योंकि वॉटरी वजाइनल डिस्चार्ज एमनियोटिक फ्लूइड का स्राव हो सकता है। ध्यान रखें कि गर्भ में पल रहे शिशु के लिए यह कंडीशन सही नहीं है। एमनियोटिक फ्लूइड कम होने पर गर्भ में पल रहे शिशु का विकास बाधित हो सकता है। यह भी ध्यान रखें कि एमनियोटिक फ्लूइड को बढ़ाने का कोई जरिया नहीं है। इसलिए, इस संबंध में महिला को लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
वजाइनल डिस्चार्ज में मछली जैसी गंध आना
अगर वजाइनल डिस्चार्ज सामान्य है, इसमें बदबू नहीं है और यह दिखने में बिल्कुल सफेद नहीं है। ऐसे में इसे नॉर्मल समझा जाता है। लेकिन, अगर आपके वजाइनल डिस्चार्ज से मछली जैसी गंध आ रही है, साथ ही कंसीस्टेंसी में फर्क नजर आ रहा है, तो सजग रहें। क्या वजाइल इंफेक्शन की ओर इशारा कर सकता है। प्रेग्नेंसी में वजाइनल इंफेक्शन का इलाज किया जाना जरूरी है। अगर किसी वजह से इंफेक्शन गर्भ तक पहुंच गया, तो यह सही नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें: क्या प्रेग्नेंसी में डिस्चार्ज होना बुरा होता है? जानें डॉक्टर से
वजाइनल डिस्चार्ज का गाढ़ा होना
प्रेग्नेंसी में वजाइनल डिस्चार्ज बहुत गाढ़ा और डेंस हो रहा है, तो यह यीस्ट इंफेक्शन का लक्षण हो सकता है। ध्यान रखें कि गर्भावस्था में महिला को वजाइनल इंफेशन हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि प्रेग्नेंसी में महिला की इम्यूनिटी बहुत कमजोर हो जाती है। ऐसे में वे आसनी से संक्रमित हो सकती है। इस तरह की समस्या न आए, इसके लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए। बहरहाल, अगर वजाइनल डिस्चार्ज गाढ़ा है, पेशाब से बदबू आ रही है और जलन हो रही है, तो इन संकेतों की अनदेखी न करें।
All Image Credit: Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version