Is Vaginal Discharge Bad During Pregnancy In Hindi: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अपनी हेल्थ का बहुत ज्यादा ध्यान रखना होता है। ऐसा कुछ न हो जाए, जिससे उनके गर्भ में पल रहे शिशु पर बुरा असर पड़े। इसलिए, उन्हें अपने शरीर में हो रहे बदलाव पर नजर रखनी होती है। हालांकि, इन दिनों उल्टी, जी-मचलाना, मूड स्विंग जैसी कई तरह की समस्याएं होती हैं। ये सभी परेशानियां सामान्य होती हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं की बॉडी में कई तरह के बदलाव होते हैं, जैसे ब्रेस्ट में टेंडरनेस होना, बार-बार पेशाब आना, हाइपरपिग्मेंटेशन, बालों का झड़ना आदि। इन दिनों कुछ महिलाएं यह भी शिकायत करती हैं कि उन्हें बहुत ज्यादा डिस्चार्ज होता है। सवाल है क्या प्रेग्नेंसी में वजाइनल डिस्चार्ज होना सामान्य होता है या बुरा होता है? आइए, जानते हैं इस बारे में डॉक्टर का क्या कहना है।
क्या प्रेग्नेंसी में डिस्चार्ज होना बुरा होता है?- Is Vaginal Discharge Bad During Pregnancy In Hindi
वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता कहती हैं, "महिलाओं के लिए वजाइनल डिस्चार्ज होना बिलकुल नॉर्मल होता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वजाइनल डिस्चार्ज की वजह से योनि की सफाई होती है। वैसे भी वजाइनल एक सेल्फ क्लीनिंग ऑर्गन है। बहरहाल, प्रेग्नेंसी में वजाइनल डिस्चार्ज होना बुरा नहीं है। यह सामान्य होता है। लेकिन, किस तरह का वजाइनल डिस्चार्ज हो रहा है, यह बात मायने रखती है।" डॉ. शोभा गुप्ता का आगे कहना है, "वजाइनल डिस्चार्ज वजाइनल इंफेक्शन से बचने में मदद करता है। विशेषकर, प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को यूटीआई इंफेक्शन का खतरा रहता हैं। ऐसे में अगर वजाइनल डिस्चार्ज इस तरह के जोखिम को कम करता है। यही नहीं, प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में महिला का वजाइनल डिस्चार्ज काफी स्टिकी यानी चिपचिपा होता है और यह हल्का पिंक भी हो सकता है। यह इस बात का संकेत है कि महिला डिलीवरी के लिए तैयार हैं।" कुल मिलाकर, आप कह सकते हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान वजाइनल डिस्चार्ज होना बुरा नहीं है। हां, इसकी कंसीस्टेंसी और रंग की ओर ध्यान दिया जाना आवश्यक है।
इसे भी पढ़ें: ये 5 असामान्य लक्षण भी हो सकते हैं प्रेग्नेंसी का शुरुआती संकेत, न करें नजरअंदाज
प्रेग्नेंसी में वजाइनल डिस्चार्ज के प्रति कब एलर्ट होना चाहिए
अगर प्रेग्नेंसी में सामान्य वजाइनल डिस्चार्ज हो, तो उसको लेकर अधिक चिंता की जरूरत नहीं होती है। लेकिन, इसके साथ अन्य लक्षण नजर आएं, तो इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। जैसे-
- अगर आपको वजाइनल डिस्चार्ज के साथ-साथ अगर खुजली, जलन और दर्द हो, तो यह सही संकेत नहीं है। ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर के पास जाने में देरी नहीं करनी चाहिए। यह यूटीआई या अन्य किसी बीमारी का संकेत हो सकता है।
- वहीं, अगर प्रेग्नेंसी में वजाइल डिस्चार्ज में बदबू आ रही है, उसका कलर बदल गया है और हल्का खून भी बह रहा है, तो इसे भी असामान्य समझा जा सकता है।
- प्रेग्नेंसी के दौरान वजाइनल हेल्थ का ध्यान रखा जाना चाहिए। नियमित रूप से योनि की सादे पानी से सफाई करें। किसी तरह के साबुन या खुशबूदार प्रोडक्ट का यूज न करें। इसकी वजह से योनि का पीएच लेवल बिगड़ सकता है, जिससे आपको अन्य परेशानियां हो सकती हैं।