Doctor Verified

इन 6 कारणों से कान में हो सकता है फंगल इंफेक्शन, जानें बचाव का तरीका

Causes of Fungal Ear Infection in Hindi: कान में फंगल इंफेक्शन होने के कारण दर्द, सूजन और सुनने में समस्या हो सकती है, जिससे बचाव के लिए जरूरी है कि आप इसके होने के कारणों के बारे में पता लगाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 6 कारणों से कान में हो सकता है फंगल इंफेक्शन, जानें बचाव का तरीका

Causes of Fungal Ear Infection in Hindi: कान में थोड़ी भी समस्या हो जाए तो ये न सिर्फ दर्दनाक हो सकता है, बल्कि आपके सुनने की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है। ऐसे में कान में फंगल इंफेक्शन की समस्या भी काफी परेशान करने वाली होती है। कान में फंगल इंफेक्शन की समस्या को ऑटोमाइकोसिस के रूप में जाना जाता है। फंगल इंफेक्शन के कारण कान के आस-पास सूजन, ड्राईनेस, बदबू के साथ डिस्चार्ज और दर्द की समस्या हो सकती है। कानों में फंगल इंफेक्शन होने के कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में इसके सही इलाज के लिए जरूरी है कि कान के फंगल इंफेक्शन के कारण के बारे में पता है। इसलिए आइए लखनऊ के मेदांता अस्पताल के कंसल्टेंट ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. कनिका अरोड़ा से जानते हैं कान में फंगल इंफेक्शन होने के क्या कारण हैं? (what is the cause of fungal infection in ear)

कान में फंगल इंफेक्शन होने के कारण - Causes of Fungal Ear Infection in Hindi

1. ज्यादा मॉइस्चर

कान की नली में बहुत ज्यादा नमी के कारण फंगल इयर इंफेक्शन का जोखिम बढ़ जाता है। दरअसल, जब आपके कान की नमी ज्यादा नमी के संपर्क में आती है, तो यह फंगल इंफेक्शन का कारण बन सकती है। इसलिए, अगर आप बहुत ज्यादा नहाते या स्विमिंग करते हैं, इयरप्लग का उपयोग करने या सिकुड़े हुए कान में फंगल इंफेक्शन का जोखिम ज्यादा होता है। इसलिए, ज्यादा नमी के कारण फंगल इंफेक्शन को रोकने के लिए आप अपने कान को अच्छी तरह से ड्राई रखने की कोशिश करें।

इसे भी पढ़ें: कान में बार-बार हो जाती है फुंसी, बचाव के ल‍िए फॉलो करें ये ट‍िप्‍स

2. कान की खराब हाइजीन

कान की खराब स्वच्छता फंगल इयर इंफेक्शन का एक आम कारण है। जब आप अपने कान को नियमित रूप से साफ नहीं करते हैं, तो कान के नली में गंदगी और वैक्औस जमा होने लगते हैं, जिसके कारण फंगल इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए, फंगल इंफेक्शन से बचाव के लिए जरूर है कि आप अपने कान की स्वच्छता का खास ध्यान रखें, और अपने कान को साफ रखें।

Ear Fungal Infection

3. क्यू-टिप्स का उपयोग करना

कान साफ करने के लिए कई लोग अक्सर क्यू-टिप्स का उपयोग करते हैं, लेकिन यह आपके कान को साफ करने के स्थान पर गंदगी और वैक्स को कान के बाहर निकालने के स्थान पर कान के अंदर धकेल देते हैं, जिससे फंगल इंफेक्शन का जोखिम बढ़ जाता है। इसके अलावा, क्यू-टिप्स आपके कान के परदे को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं और मोम को कान की नली में और भी अंदर पहुंचा सकते हैं, जिससे फंगल इयर इंफेक्शन बढ़ सकता है।

4. एलर्जी

एलर्जी या स्किन से जुड़ी समस्याएं, जैसे एक्जिमा या सोरायसिस, के कारण भी कान में फंगल इंफेक्शन की समस्या हो सकती है। कान की स्किन पर जलन या खुजली अक्सर फंगल इंफेक्शन की समस्या को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा, कान को रगड़ने और खरोंचने से भी कान की नली में फंगल इंफेक्शन हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: कान की नसों में सूजन क्यों होती है? डॉक्टर से जानें

5. गंदे हेडफोड या इयरबड का यूज

गंदे इयरबड या हेडफोन का उपयोग करने से फंगल इयर इंफेक्शन का जोखिम बढ़ सकता है। दरअसल, किसी दूसरे व्यक्ति या गंदे इयरबड या हेडफोन का उपयोग करने के कारण कान में फंगस और बैक्टीरिया होने का जोखिम बढ़ सकता है। इसलिए, अपना हेडफोन या इयरबड किसी दूसरे के साथ शेयर करने से बचें और समय-समय पर इन्हें क्लीन करते रहे।

6. डायबिटीज

डायबिटीज होने के कारण भी व्यक्ति के कान में फंगल इंफेक्शन का जोखिम बढ़ सकता है। शरीर में हाई ब्लड शुगर लेवल होने के कारण आपकी इम्यूनिटी पावर कमजोर हो सकती है, जिससे शरीर के लिए फंगल इंफेक्शन से लड़ना मुश्किल हो सकता है।

निष्कर्ष

कान के फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए जरूरी है कि आप इसके होने के कारणों के बारे में जाने। डॉ. कनिका अरोड़ा के अनुसार, फंगल इंफेक्शन होने पर कान में इयर ड्रॉप्स डालने से आराम नहीं मिलेगा, अगर आपके कान अच्छी तरह साफ नहीं है तो। इसलिए, अगर आपके कान में फंगल इंफेक्शन की समस्या है, तो इन बातों का ध्यान रखें और अपने कान की सही केयर करें और स्वच्छता को बनाए रखें। साथ ही डॉक्टर के कंसल्ट के बिना किसी तरह की दवाई या ड्रॉप का उपयोग न करें। 
Image Credit: Freepik

Read Next

किशोरावस्था में हार्मोनल असंतुलन होने के क्या कारण हो सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer