Alum Water Hair Wash Benefits And Know How To Use : इन दिनों प्रदूषण, केमिकल वाले शैंपू और पार्लर में किए एक्सपेरिमेंट की वजह से ज्यादातर लोगों को बालों से जुड़ी समस्या हो रही है। कोई व्यक्ति बालों के झड़ने से परेशान हैं, कोई गिरने की वजह से मन ही मन दुखी हो रहा है, तो किसी को गंजेपन की समस्या सता रही है। बालों की समस्या से परेशान लोग अक्सर शैंपू बदलते हैं, बाजार में मिलने वाले विभिन्न प्रकार के सीरम ट्राई करते हैं। हालांकि इस तरह की चीजें हर किसी व्यक्ति के स्कैल्प को फायदा नहीं पहुंचाती हैं।
इन दिनों अगर आप भी किसी प्रकार की बालों से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो अब शैंपू या सीरम नहीं बल्कि बालों के लिए फिटकरी के पानी का इस्तेमाल करिए। फिटकरी को आयुर्वेद में प्रभावी औषधि माना गया है। फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, तो स्कैल्प को अच्छी तरह से साफ करके बालों से जुड़ी समस्या से राहत दिलाते हैं। आइए आगे जानते हैं बालों में फिटकरी के पानी को बालों में कैसे लगाया जा सकता है और इसे इस्तेमाल करने के फायदों के बारे में।
इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी में पिंपल्स होने पर मैंने ट्राई किया ये घरेलू नुस्खा, 2 हफ्तों में मुझे मिला बेदाग चेहरा
बालों में फिटकरी का पानी लगाने के फायदे- Benefits of Applying Alum Water to Hair
फिटकरी के पानी में पोटैशियम, सल्फर, एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो बालों से जुड़ी परेशानियों को दूर करते हैं।
1. हेयरफॉल करता है कंट्रोल- Alum Water Control Hair Fall
फिटकरी में ऐसे तत्व होते हैं जो बालों की जड़ों को मजबूती देते हैं। नियमित तौर पर बालों में फिटकरी का पानी लगाने से बालों का झड़ना कम होता है और यह बालों को जड़ों से मजबूत बनाने में भी मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ेंः बालों को लंबा और घना बनाएगा रीठा और शिकाकाई पाउडर, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका
2. डैंड्रफ को करता है खत्म- Alum water eliminates dandruff
फिटकरी के पानी में एंटी-फंगल गुण स्कैल्प पर मौजूद फंगल इंफेक्शन, जो डैंड्रफ का कारण बनते हैं, उसे खत्म करने में मदद करते हैं। बालों में नियमित तौर पर फिटकरी का पानी लगाने से डैंड्रफ की समस्या नहीं होती है। जिन लोगों को सर्दियों के मौसम में बालों में डैंड्रफ की समस्या होती है, उन्हें फिटकरी के पानी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
3. स्कैल्प के इंफेक्शन से दिलाता है राहत- Alum water provides relief from scalp infection
फिटकरी के पानी में मौजूद पोषक तत्व स्कैल्प पर मौजूद संक्रमण और इंफेक्शन पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करता है। इसका इस्तेमाल करने से स्कैल्प में इंफेक्शन के कारण होने वाली खुजली और जलन शांत होती है।
इसे भी पढ़ेंः इन 5 चीजों को मिलाकर घर पर बनाएं हर्बल शैंपू, बालों को मिलेंगे कई फायदे
4. बालों की चमक बढ़ाएं- Alum water increases hair shine
फिटकरी के पानी का नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से बालों की चमक बढ़ाने में भी मदद मिलती है। दरअसल, फिटकरी का पानी बालों की सतह पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी को हटाता है, जिससे बाल चमकदार बनते हैं।
इसे भी पढ़ेंः ग्लोइंग स्किन के लिए एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह लगाती हैं केले का मास्क, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका
बालों में कैसे लगाएं फिटकरी का पानी?- How to Apply Alum Water to Hair?
- आधा चम्मच फिटकरी के पाउडर को एक लीटर पानी में मिला लें।
- फिटकरी के पानी को एक स्प्रे बोतल में भरकर स्टोर करें।
- जब भी बाल धोने हों, तो फिटकरी के पानी को स्कैल्प और बालों में लगाएं
- 15 से 20 तक फिटकरी का पानी बालों में लगा रहने दें, बाद में इसे सामान्य पानी से धो लें।
- बालों से जुड़ी समस्या के लिए सप्ताह में 1 बार फिटकरी के पानी का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई स्किन लाइटनिंग सोप का इस्तेमाल करने से त्वचा की रंगत निखरती है? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई
बालों में फिटकरी का पानी लगाते वक्त सावधानियां- Precautions while applying alum water to hair
बालों से जुड़ी समस्या से राहत पाने के लिए फिटकरी बहुत फायदेमंद है, लेकिन इसका इस्तेमाल सप्ताह में 1 बार से ज्यादा न करें। फिटकरी का उपयोग करने से पहले अपनी स्किन पर पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि किसी प्रकार की एलर्जी का पता लगाया जा सके। अगर आपको फिटकरी का इस्तेमाल करने के बाद किसी तरह की खुजली व जलन होती है, तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें।