Side Effects of Compact Powder: त्योहार का सीजन शुरू हो गया है। इस सीजन में महिलाएं सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा मेकअप करती हैं। कभी-कभी मेकअप करने में बुराई नहीं है। लेकिन मेकअप आखिर होता तो एक केमिकल ही है। यह हमारी त्वचा के अंदरूनी सेल्स को नुकसान पहुंचा सकता है। मेकअप में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले उत्पाद की बात करूं, तो वह कॉम्पैक्ट पाउडर ही होगा। मेकअप का शौक रखने वाली ज्यादातर महिलाओं के बैग में आपको कॉम्पैक्ट पाउडर आसानी से मिल जाएगा। कॉम्पैक्ट पाउडर दिखने में स्किन के रंग जैसा ही होता है। यह कई शेड में मिलता है। अपने चेहरे की कमियों को ढकने का यह एक सस्ता और आसान उपाय है। लेकिन कॉम्पैक्ट पाउडर हमारी त्वचा के लिए हानिकारक माना जाता है। इससे त्वचा को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। आगे जानेंगे कॉम्पैक्ट पाउडर से त्वचा को होने वाले नुकसान के बारे में।
1. त्वचा का नेचुरल ऑयल कम हो जाता है- Reduces Natural Oil Secretion
कॉम्पैक्ट पाउडर के ज्यादा इस्तेमाल से स्किन का नेचुरल ऑयल कम हो जाता है। स्किन का नेचुरल ऑयल जब कम हो जाता है, तब स्किन सेंसिटिव हो जाती है। नेचुरल ऑयल कम होने से स्किन ड्राई होने लगती है और पिंपल्स व रैशेज की समस्या बढ़ जाती है।
2. स्किन पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं- Compact Powder Block Skin Pores
कॉम्पैक्ट पाउडर के ज्यादा इस्तेमाल से स्किन पोर्स ब्लॉक हो जाती हैं। ज्यादा कॉम्पैक्ट पाउडर लगाने से पसीना निकल नहीं पाता और स्किन के पोर्स में इन्फेक्शन का कारण बनता है। कुछ कॉम्पैक्ट पाउडर में विटामिन-सी होता है। जिन लोगों को विटामिन-सी से एलर्जी होती है, उन्हें कॉम्पैक्ट पाउडर से एलर्जी हो सकती है।
3. कॉम्पैक्ट पाउडर से स्किन ड्राई हो सकती है- Compact Powder May Cause Dry Skin
कॉम्पैक्ट पाउडर के ज्यादा इस्तेमाल से स्किन ड्राई हो सकती है। जो लोग कॉम्पैक्ट पाउडर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, उनकी त्वचा जल्दी ड्राई हो जाती है। कोशिश करें कि जब जरूरत न हो, तो कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल न करें।
4. कॉम्पैक्ट पाउडर लगाने से एक्ने हो सकते हैं- Compact Powder Cause Acne
कॉम्पैक्ट पाउडर से एक्ने हो सकते हैं। कॉम्पैक्ट पाउडर में बार-बार गंदा ब्रश या पफ लगाने के कारण स्किन में इन्फेक्शन हो सकता है। स्किन ऑयल और धूल ब्रश पर चिपक जाता है और इसी ब्रश से जब आप कॉम्पैक्ट पाउडर को छूते हैं, तो पाउडर में धूल के कण चिपक जाते हैं। जब कॉम्पैक्ट पाउडर स्किन के संपर्क में आता है, तो एक्ने का कारण बनता है।
इसे भी पढ़ें- मेकअप से भी स्किन को पहुंच सकता है नुकसान, बचने के लिए बरतें ये सावधानियां
5. कॉम्पैक्ट पाउडर से एलर्जी हो सकती है- Compact Powder May Cause Allergy
कॉम्पैक्ट पाउडर से एलर्जी हो सकती है। कॉम्पैक्ट पाउडर में खुशबू और प्रिजर्वेटिव्स होते हैं। इससे त्वचा में एलर्जी हो सकती है। खुशबू के लिए मेकअप उत्पादों में केमिकल्स मिलाए जाते हैं। इन केमिकल्स का लंबा प्रयोग त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।