मेकअप से भी स्किन को पहुंच सकता है नुकसान, बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

Tips to Avoid Side Effects Due to Makeup: मेकअप से स्किन को कई गंभीर नुकसान हो सकते हैं, जानें मेकअप से साइड इफेक्ट्स से बचाव के टिप्स।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Feb 02, 2023 10:00 IST
मेकअप से भी स्किन को पहुंच सकता है नुकसान, बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Tips to Avoid Side Effects Due to Makeup: परफेक्ट दिखने और सुंदर लगने के लिए लोग मेकअप का सहारा लेते हैं। मेकअप प्रोडक्ट्स का अक्सर इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को कुछ गंभीर नुकसान भी पहुंच सकते हैं। लिपस्टिक, फाउंडेशन समेत तमाम मेकअप प्रोडक्ट्स को बनाने में केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा मेकअप करने के बाद इसका सही से ध्यान न रखने के कारण भी आपको कई गंभीर परेशानियां हो सकती हैं। मेकअप प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स आपकी स्किन पर मुहांसे, एक्ने और जलन आदि की समस्या भी हो सकती है। खूबसूरत और बेहतर दिखने के चक्कर में रोजाना मेकअप करने से आपकी स्किन को कई गंभीर नुकसान पहुंच सकते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि मेकअप के साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी है।

मेकअप के साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स- Tips To Avoid Makeup Side Effects in Hindi

मेकअप करने से पहले और इसके बाद अगर आपने स्किन का सही ध्यान नही रखा तो इसकी वजह से आपको ब्रेकआउट, एक्ने समेत कई गंभीर परेशानियां हो सकती हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए। मेकअप करने के बाद इसे सही ढंग से साफ करने और स्किन को समस्याओं से बचाने के लिए सही स्किन केयर रूटीन अपनाने से आप मेकअप के साइड इफेक्ट्स से बच सकते हैं।

Tips to Avoid Side Effects Due to Makeup

इसे भी पढ़ें: बिना मेकअप हटाए सोने से खराब हो सकती है त्वचा, जानें मेकअप रिमूव करने का सही तरीका

मेकअप के साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए आप ये टिप्स अपनाएं-

1. मेकअप से पहले स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाएं

मेकअप से पहले चेहरे की सही ढंग से क्लीनिंग बहुत जरूरी है। इसलिए आपको मेकअप से पहले मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को नुकसान नही पहुंचता है और स्किन में नमी बरकरार रहती है।

2. मेकअप सही ढंग से उतारें

मेकअप करने के बाद अक्सर लोग यह गलती दोहराते हैं। सही तरीके से मेकअप न उतारने से आपकी स्किन खराब होती है, और इससे जुड़ी कई गंभीर समस्याओं का खतरा बना रहता है। 

3. SPF वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें 

मेकअप करने से पहले SPF वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से आप कई गंभीर परेशानियों का शिकार होने से बच सकते हैं। फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से पहले एसपीएफ वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है। इससे स्किन डैमेज होने का खतरा कम रहता है।

4. आंखों का रखें ध्यान

मेकअप लगाते समय आपको आंखों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। मेकअप करते समय आंखों में किसी चीज के जानें से आपकी आंखें खराब हो सकती हैं और इसकी वजह से गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

5. अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल 

मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदते समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए। खराब क्वालिटी वाले मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से आपको कई गंभीर नुकसान हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मेकअप वाइप्स के इस्तेमाल से आपकी स्किन पर हो सकती हैं ये परेशानियां, जानें सावधानी

मेकअप के साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए आपको ऊपर बताई गयी बातों का ध्यान रखना चाहिए। मेकअप से पहले और बाद में गलतियों को दोहराने से आपको कई गंभीर परेशानियां हो सकती हैं।

(Image Courtesy: Freepik.com)

 
Disclaimer