Makeup Remover Side Effects: मेकअप हटाने के लिए मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल किया जाता है। मेकअप रिमूवर के इस्तेमाल से त्वचा को साफ करने के लिए आपको उसे अपने चेहरे पर लगाकर मसाज करना होता है। इसके बाद सॉफ्ट कॉटन पैड या टिशू के साथ धीरे से पोंछ देना होता है। इससे त्वचा साफ होती है और आप बिना किसी कठिनाई के मेकअप को हटा सकते हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि आपको अपने त्वचा के लिए सही प्रकार का मेकअप रिमूवर चुनना चाहिए जो त्वचा के लिए सही हो। आपको बता दें कि मेकअप रिमूवर से भी त्वचा में इन्फेक्शन हो सकता है। केमिकल बेस्ड मेकअप रिमूवर त्वचा को डैमेज कर सकता है। भले ही यह उत्पाद त्वचा को साफ करने के लिए बना है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं। मेकअप रिमूवर के नुकसान पर हम आगे बात करेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।
मेकअप रिमूवर क्या है?- What is Makeup Remover
मेकअप रिमूवर (Makeup Remover) एक विशेष केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट है जो कॉस्मेटिक्स (Cosmetics) जैसे कि लिपस्टिक, क्रीम, आईलाइनर, मस्कारा, फाउंडेशन आदि को हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह उत्पाद त्वचा की सफाई के लिए बनाया गया है और अलग-अलग प्रकार के मेकअप को आसानी से हटा देता है। मेकअप रिमूवर विभिन्न रूपों में उपलब्ध होता है जैसे कि लिक्विड, फोम, लोशन या वेट वाइप्स के रूप में। इसकी मदद से त्वचा के अंदर मौजूद धूल, मेकअप रेसिड्यू और अन्य कॉस्मेटिक्स को क्लीन किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- मेकअप हटाने के लिए केमिकल वाले रिमूवर की जगह इस्तेमाल करें घर की ये 5 चीजें
स्किन के लिए मेकअप रिमूवर के नुकसान- Makeup Remover Side Effects on Skin
- मेकअप रिमूवर को ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने से त्वचा ड्राई हो सकती है।
- ज्यादा मेकअप रिमूवर के कारण त्वचा में खुजली की समस्या हो सकती है।
- रेडनेस और रैशेज भी मेकअप रिमूवर के नुकसान हैं।
- मेकअप रिमूवर के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा में जलन की समस्या हो सकती है।
- स्किन पर मेकअप रिमूवर रह जाने के कारण एक्ने हो सकते हैं।
- अगर मेकअप रिमूवर आंख में चला जाए, तो आंख में इरिटेशन और जलन महसूस हो सकती है।
मेकअप रिमूवर के नुकसान से स्किन को कैसे बचाएं?- How to Prevent Skin Problems
- मेकअप रिमूवर की जगह मेकअप को हटाने के लिए पानी और कॉटन का प्रयोग करें।
- एलोवेरा जेल या कच्चे दूध की मदद से भी चेहरे की गंदगी को साफ कर सकते हैं।
- मेकअप रिमूवर के नुकसान से बचने के लिए पहले स्किन के छोटे हिस्से पर पैच टेस्ट करके देखें।
- मेकअप रिमूवर को सीधे त्वचा पर लगाने के बजाय कॉटन के जरिए ही चेहरे पर लगाएं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।