लव बाइट या हिक्की के निशान हटाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स, नहीं झेलनी पड़ेगी शर्मिंदगी

लवबाइट या हिक्की के निशान कई बार आपको शर्मिंदा कर सकते हैं। चलिए डॉक्टर से जानते हैं इसे मिटाने के कुछ तरीकों के बारे में। 
  • SHARE
  • FOLLOW
लव बाइट या हिक्की के निशान हटाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स, नहीं झेलनी पड़ेगी शर्मिंदगी


हाल ही में 14 फरवरी को वैलेंनटाइन डे मनाया गया था, जिसके बाद कई कपल्स को लवबाइट या फिर हिक्की के कारण शर्मिंदा होना पड़ रहा है। लवबाइट के निशान जाने में थोड़ा समय लग सकता है। अगर आप भी अपने हिक्की या फिर किस मार्क से परेशान हैं तो घबराएं नहीं। इस लेख में हम आपको इस निशान को मिटाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताएंगे। चलिए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. मनासी से जानते हैं इसके बारे में। 

1. कोल्ड कंप्रेस का इस्तेमाल करें (Cold Compress)

डॉ. मनासी के मुताबिक लवबाइट के निशान होने पर आप कोल्ड कंप्रेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बर्फ के टुकड़ों को किसी कपड़े में लपेटकर उसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे 2 से 3 दिनों में लवबाइट के निशान जाने के साथ ही साथ दर्द से भी राहत मिलेगी। 

2. मसाज करें (Massage)

हिक्की या लवबाइट के निशान से छुटकारा पाने के लिए आपको मसाज करनी चाहिए। अगर आपके प्रभावित हिस्से का निशान 48 घंटे बाद भी नहीं जा रहा है तो ऐसे में टी ट्री ऑयल या फिर नारियल के तेल से मसाज कर सकते हैं। इससे खून का जमाव कम होता है, जिससे निशान मिटता है। 

3. अर्निका जेल लगाएं (Arnica gel)

इस समस्या में आप अर्निका जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, अर्निका क्रीम या जेल फूलों और जड़ी-बूटियों से बनी होती है, जिसे लगाने से जले, दाग-धब्बे और खरोच के निशान आसानी से कम होते हैं। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सूजन और निशान दोनों को कम करते हैं। 

4. विटामिन K ऑइंटमेंट्स (Vitamin K ointment) 

लवबाइट के निशान मिटाने के लिए आप विटामिन K ऑइंटमेंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्किन को जल्दी हील करने में मददगार साबित होता है। इस ऑइंटमेंट को लगाने के लिए इसे हाथों पर लें और प्रभावित हिस्सें पर फैलाकर लगाएं। इससे निशान आसानी से कम होते हैं। 

इसे भी पढ़ें - पार्टनर से अचानक प्यार और अटेंशन मिलना होता है 'लव बॉम्बिंग' का संकेत, जानें क्या है यह

5. कलर करेक्टर (Color Corrector)

कलर करेक्टर का निशान आमतौर पर त्वचा पर पड़ी हार्श लाइन को छिपाने के लिए किया जाता है। लवबाइट के निशान मिटाने के लिए आप ऑरेंज और ग्रीन कलर करेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल कंसीलर के साथ करना अधिक फायदेमंद होता है। 

Read Next

क्‍या बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करती है ब्‍लू लाइट थेरेपी? एक्‍सपर्ट से जानें

Disclaimer